Mumbai Murder Case: मुंबई के बांद्रा इलाके में ड्रग माफियाओं की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुरुवार देर रात दरगाह गली में कुछ लोगों ने शाकिर अली (40) नामक शख्स की उसके ही घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी. शाकिर के परिवार के दो अन्य सदस्य, उसकी भाभी शिरीन और भतीजा अफजल भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बता दें कि इस दर्दनाक हादसे के बारे में बताते हुए मृतक की बहन फिरोजा ने बताया, ''उन्होंने तलवार से उसके शरीर की आंतें निकाल दीं और सिर पर बल्ले से वार कर दिया.'' हमला इतना हिंसक था कि शाकिर की मौके पर ही मौत हो गई.
ड्रग माफिया को रोकने की कीमत चुकाई जान से
शाकिर लंबे समय से स्थानीय नशे के कारोबार का विरोध कर रहा था. यही बात उसकी जान की दुश्मन बन गई. बांद्रा पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी - इमरान पठान, उसकी पत्नी फातिमा जाकिर अली (कायनात), उस्मान जाकिर अली और जाकिर अली सेंडोले का ड्रग डीलिंग और आपराधिक गतिविधियों से पुराना नाता रहा है.
बताते चले कि फिरोजा ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे ड्रग तस्कर सलमान मलिक और उसकी पत्नी सोनी का हाथ है, जो इमरान पठान और उसकी पत्नी को ड्रग सप्लाई करते थे.
Police source says it's family feud on Bandra dargah property & not drugs.Casualty3833 Shakir was admitted after being assaulted by his brother Zakir, Zakir's sonUsman,son in law Imran & daughter Kayanat who are arrested by @BandraPS Sr PI Marathe &team @DcpZone9Mumbai DixitGedam
— Ms Aftab Siddique (@ms_aftab) April 11, 2025
झूठे केस और मेडिकल साजिशों की भी शिकायत
आगे फिरोजा ने यह भी खुलासा किया कि उनके परिवार को पहले से ही झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने कहा, ''मीरा रोड से आने पर पता चला कि मुझ पर ही आईपीसी 326 के तहत केस कर दिया गया.'' इसके साथ ही भाभा अस्पताल के कुछ मेडिकल स्टाफ पर भी हमलावरों को बचाने के लिए फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया गया है.