देश में मौसम का हाल बदल रहा है. देश के कई हिस्से में भीषण गर्माी पड़ रही है. वहीं कई राज्य में बारिश हो रही है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में चक्रवात के चलते अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. कई राज्यों में चक्रवात के कारण मौसम थोड़ा ठीक हुआ है.
उत्तर भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. उसके बाद फिर से तापमान में बृद्धि की संभावना है. गुजरात में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा और आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
पूर्वी भारत में आने वाले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है और उसके बाद महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बिजली कड़क सकती है. साथ ही तेज हवा चलेगी. राजस्थान में तेज हवा से धूल भरी आधी की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है.