menu-icon
India Daily

तपती गर्मी के बीच देशभर में बारिश से राहत; यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में मौसम हुआ सुहाना

देशभर में तपती गर्मी के बीच बारिश से लोगों के थोड़ी राहत मिल रही है. बिहार के साथ-साथ कई राज्यों में पिछले दो दिनों से बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया है. दिल्ली -NCR में आज सुबह 10 बजे के आस पास से काले बादल छाए हुए हैं. वहीं दोपहर 4 बजने से पहले हल्की बारिश शुरु हुई.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rain in many states including UP, Bihar
Courtesy: Pinterest

Weather Update: देशभर में तपती गर्मी के बीच बारिश ने राहत दी है. बिहार सहित कई राज्यों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. बात करें दिल्ली -NCR की तो काले बादल छाए हुए हैं.

दोपहर 4 बजने से पहले हल्की बारिश हुई. बादलों और धूप के बीच लुका छिपी जारी है. लो जी, अभी तक मार्च ने ढंग से अपना बस्ता समेटा भी नहीं है कि गर्मी सिर पर सवार बैठी है. कई राज्यों का पारा चढ़ा रखा है. 

इस गर्मी ने अभी से ही नाक में दम कर रखा सोचिए अप्रैल, मई में क्या होगा. भारतीय मौसम विभाग की ओर से लगातार लोगों को अपना ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है. 

लखनऊ में झमाझम बारिश 

राजधानी में अचानक बदला मौसम का मिजाज,लखनऊ और आस-पास के इलाको में तेज बारिश,काले घने बादलो से लोगो को ठंड का हुआ एहसास.

 

नोएडा में कितना है तापमान 

नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पूरे दिन पारा 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि हवा की गति 3.66 के आसपास रहेगी. हवा 6.34 की गति के साथ 341 डिग्री के आसपास चलेगी. सूर्योदय सुबह 06:22 बजे हुआ है, जबकि यह शनिवार को शाम 06:32 बजे अस्त होगा. सात दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, नोएडा में शनिवार को तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 36 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 38 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 39 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 39 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 38 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
 

 

 

 

Topics