menu-icon
India Daily

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 101 सालों का रिकॉर्ड, 24 घंटों में दर्ज की गई सबसे अधिक बरसात, अब बढ़ेगी कंपकपी

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भी कई जगहों पर बारिश होती रही. ऐसे में औसत तापमान में भारी गिरावट आई है. आईएमडी ने वीक एंड के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें और अधिक बारिश की संभावना जताई गई है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Delhi Rain
Courtesy: x

Delhi Rain: दिल्ली में शनिवार को भी लगातार बारिश जारी रही, जिसके बाद दिसंबर महीने में एक दिन की बरसात ने 101 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में दिल्ली में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिसंबर में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश 3 दिसंबर, 1923 को दर्ज की गई थी, जब 75.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के इलाकों में भी शनिवार को बारिश हुई, जिससे तापमान तेजी से गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बारिश के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया, जो 179 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ 'मध्यम' श्रेणी में रहा. 

दिसंबर में सबसे अधिक बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने सप्ताहांत के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें "हल्की बारिश/तूफान" की आशंका जताई गई है. दिसंबर 2024 में दिल्ली में 42.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 27 वर्षों में सबसे अधिक है.

शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक पालम ऑब्जर्वेटरी ने 31.4 मिमी, लोधी रोड में 34.2 मिमी, रिज में 33.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 39 मिमी और पूसा में 35 मिमी बारिश दर्ज की.

दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी हो रही बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली के पड़ोसी शहरों नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से सप्ताहांत में तापमान कम रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने अपने बयान में दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ. आरके पुरम के सेक्टर-9 में सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिसके कारण एक मोटरसाइकिल और कार प्रभावित क्षेत्र में गिर गई.