menu-icon
India Daily

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा ओडिशा, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां अगले 12 घंटे परेशानी भरे हो सकते हैं. कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update
Courtesy: Pinterest

Weather Update: अप्रैल से ही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. हर कोई इससे् परेशान है. दिल्ली एनसीआर से लेकर दक्षिण भारत तक गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है . शहरों और कस्बों में मौसम का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है।.पहाड़ों पर भी तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से झुलस रहे हैं. क्या आपको पता है कि एक बार फिर मौसम खराब होने वाला है? बिहार के कई इलाकों में आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है.

वहीं उत्तर प्रदेश में भी बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. अभी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रह सकता है. IMD ने अगले 12 घंटों के लिए कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. नीचे जानिए किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा ओडिशा, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां अगले 12 घंटे परेशानी भरे हो सकते हैं. कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है.

दिल्ली का मौसम

आईएमडी ने दिल्ली के लिए कुछ राहत भरी खबर दी है. दिल्ली में आज 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. रात में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही रात में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

इन राज्यों में तापमान का स्तर बढ़ा

आईएमडी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में तापमान का स्तर बढ़ा है. दिल्ली और राजस्थान समेत कई उत्तरी राज्यों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं, 14 अप्रैल को मध्य भारत और महाराष्ट्र के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है.

Topics