menu-icon
India Daily

कहीं फंसे न रह जाएं आप! रेलवे ने रद्द कर दीं हैं ये ट्रेनें, कई ट्रेनों के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के माकुडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागज नगर स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के साथ तीसरी लाइन को बिछाने का काम होगा, जिसकी वजह से रेलवे मेगा ब्लॉक लिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
कहीं फंसे न रह जाएं आप! रेलवे ने रद्द कर दीं हैं ये ट्रेनें, कई ट्रेनों के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के माकुडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागज नगर स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के साथ तीसरी लाइन को बिछाने का काम होगा, जिसकी वजह से रेलवे मेगा ब्लॉक लिया जाएगा.

ये ट्रेनें की गईं निरस्त
इस ब्लॉक के कारण 22 सितंबर को 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस चेन्नई से निरस्त रहेगी.  25 सितंबर को 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.  ट्रेन संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 सितंबर को निरस्त रहेगी.

27 सितंबर को 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन नहीं किया जाएगा.

गोरखपुर से 13 और 20 सितंबर को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 16 सितंबर को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से 2 घंटे की देरी से चलेगी.

इन ट्रेनों का बदला गया रूट
. 25 सितंबर को यशवंतपुर से चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट धरमावरम-गुंतकल-काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-इटारसी-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.

. सिकंदराबाद-मुदखेड-पिंपल खुटी-माजरी के रास्ते के रास्ते संचालित होगी. यह ट्रेन काजीपेट, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, बल्लारशाह एवं चंद्रपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

. 22 सितंबर को गोरखपुर से संचालित होने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस बदले हुए रूट माजरी-मुदखेड-पिंपल खुटी-निजामाबाद-पेडापल्ली पर चलेगी.

.  हैदराबाद से चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल का भी रूट बदला गया है. 22 सितंबर को हैदराबाद से चलने वाली यह ट्रेन सिकंदराबाद-निजामाबाद-पूर्णा-अकोला-खंडवा-इटारसी से होकर जाएगी.

यह भी पढ़ें: भाजपा की चुनाव समिति की बैठक 13 सितंबर को, चुनाव की तैयारियों, उम्मीदवारों के चयन समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा