Railway Minister Ashwini Vaishnav: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी टीम के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अपने स्टॉफ से कवच सिस्टम को ट्रैक पर तेजी के साथ बिछाने के लिए कहा है. इसकी रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. कवच सिस्टम के जरिए ट्रेन हादसों को रोका जाता है. बीते 17 जून पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा हुआ था. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी. 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए इस ट्रेन हादसे के बाद कवच सिस्टम को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. तब रेलवे के चेयरमैन ने बताया था कि जहां ये हादसा हुआ वहां पर कवच सिस्टम नहीं बिछा था. हालांकि, इस साल बंगाल में कवच सिस्टम को लगाया जाएगा.
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हुई मीटिंग में रेल मंत्री ने कवच सिस्टम की प्रगति की समीक्षा की. मीटिंग में अधिकारियों ने कवच के संस्करण 4.0 की प्रगति प्रस्तुत की.
अधिकारी ने आगे बताया कि भारतीय रेलवे 2025 मार्च तक दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई ट्रैक पर कवच का काम पूरा कर लेगा. इस साल 6000 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर कवच सिस्टम लगाने के लिए टेंडर निकाले जा सकते हैं.
कवच सिस्टम आमने-सामने भिड़ंत होने वाली दो ट्रेनों को एक दूसरे से टक्कर मारने से रोककर दुर्घटना को नहीं होने देता. यह सिस्टम खुद ही ब्रेक लगाकर ट्रेन डाइवर को अलर्ट करता है की उसी पटरी पर सामने से कोई दूसरी ट्रेन आ रही है.
कवच सिस्टम को और भी एडवांस बनाने के लिए काम जारी है. रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रेन के इंजनों पर कवच की स्थापना मिशन मोड में योजनाबद्ध तरीके से की जानी चाहिए.