Rajasthan Train Accident: राजस्थान के अजमेर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात दो ट्रेनें एक ट्रैक पर आ गई, जिससे इंजन समेत पैसेंजर ट्रेन के चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए. अधिकारियों के मुताबिक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे मदार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. मौके पर बचाव दल पहुंच गए हैं.
हादसे के बाद ट्रेन में बैठे यात्री डर और चीख-पुकार मच गई. लोग ट्रेन से उतकर भागने लगे. यात्रियों ने बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है. वे सो रहे थे तभी अचानक उन्हें तेज आवाज सुनाई दी. हालांकि हादसे में अभी किसी भी तरह के जान-माल के खतरे की खबर नहीं है. हादसे की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बेपटरी हुए कोच व इंजन को पटरी पर लाने का रेस्क्यू शुरू कर दिया.
अजमेर रेलवे अस्पताल में कई स्टाफ निरक्षण करने आए हैं. हादसे में अगर कोई घायल हुआ तो उसका सही ईलाज किया जा सके. वहीं अधिकारियों ने अजमेर स्टेशन पर यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कराई है. लाइन क्लियर होने के बाद सभी यात्रियों को अपने गंतव्य पर भेजा जाएगा. उधर रेलने ने साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद हेल्प डेस्क नंबर 0145-2429642 जारी किए हैं.