राहुल गांधी के चीन प्रेम पर BJP का हंगामा, असम के CM ने कही ये बड़ी बात

Rahul Gandhi: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के अमेरिका में चीन को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में जाकर राहुल विभिन्न तरीकों से चीन को बढ़ावा देने वाले काम करते हैं और भारत को कमतर आंकते हैं.

Social Media
India Daily Live

Rahul Gandhi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अमेरिका के डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में की गई टिप्पणी को लेकर आलोचना की है.  गांधी पर निशाना साधते हुए असम के सीएम ने कहा कि राहुल गांधी विभिन्न तरीकों से चीन को बढ़ावा देते हैं.  भारत को कमतर आंकते हुए, वह चीन को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में पेश करने की कोशिश करते हैं लेकिन चीन में कोई लोकतंत्र नहीं है और लोगों के लिए कोई धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है. राहुल गांधी उनके बारे में बात नहीं करते हैं.

दरअसल राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम में रोजगार की समस्या है. भारत में रोजगार की समस्या है... लेकिन दुनिया के कई देशों में रोजगार की समस्या नहीं है.  चीन में निश्चित रूप से रोजगार की समस्या नहीं है.  वियतनाम में रोजगार की समस्या नहीं है. 

क्या बोले थे राहुल गांधी 

कांग्रेस नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि अगर आप 1940, 50 और 60 के दशक में अमेरिका को देखें, तो वे वैश्विक उत्पादन का केंद्र थे जो कुछ भी बनाया जाता था, (चाहे वह) कार हो, वॉशिंग मशीन हो या टीवी, सब अमेरिका में बनाया जाता था. फिर उत्पादन अमेरिका से चला गया.  यह कोरिया गया और फिर जापान आ गया. अब आखिरकार, यह चीन आ गया है. अगर आप आज देखें, तो चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी है.

राहुल के बयान पर हमलावर हुई बीजेपी 

सिर्फ सरमा ही नहीं कई बीजेपी नेताओं ने गांधी पर निशाना साधते हुए उन पर विदेशों में भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि क्या आपने कभी सुना है कि जॉर्ज बुश, डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन और जो बाइडन ने कभी किसी अन्य देश में जाने के बाद अमेरिका के बारे में बुरा कहा हो? उन्होंने कभी अपने देश के बारे में बुरी बातें नहीं कहीं.  लेकिन राहुल गांधी ऐसा कर सकते हैं, वह ऐसा कर रहे हैं.  राहुल गांधी देश, प्रधानमंत्री और आरएसएस को जाने बिना झूठ बोल रहे हैं. 

अंशकालिक नेता हैं राहुल 

समाचार एजेंसी एएनआई ने बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया के हवाले से कहा कि राहुल गांधी एक अंशकालिक नेता हैं.  LoP बनने के बाद, उनके कंधों पर वह जिम्मेदारी है जो जनता ने उन्हें दी है.  वह लोकतंत्र पर एक काला धब्बा हैं.  वह यह भी नहीं जानते कि विदेशी धरती पर क्या बोलना है.  वह चीन के खिलाफ एक शब्द नहीं कह सके. वह भारत को एक कमजोर इकाई के रूप में चित्रित करते हैं.