Year Ender 2024

2024 के मद्देनजर UP और गुजरात पर कांग्रेस की नजर! जानें क्या है भारत न्याय यात्रा के दौरान का प्लान?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर के इंफाल में शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेंगे.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर के इंफाल में शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेंगे. यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और अंत में महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगा. 

उत्तर प्रदेश और गुजरात में राहुल गांधी गुजारेंगे ज्यादा वक्त 

14 राज्यों में से कुछ राज्यों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक सप्ताह तक वक्त गुजार सकते है. जिसमें उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे सियासी संभावनाओं वाले राज्य शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं. जिनमें रायबरेली सीट से सोनिया गांधी कांग्रेस सांसद है. पिछले दो लोकसभा चुनावों में गुजरात की सभी 26 सीटें BJP के खाते में जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का विशेष फोकस इन दोनों राज्यों पर है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरात को नहीं छुआ और यूपी में राहुल गांधी ने सिर्फ तीन दिन बिताए. ऐसे में इस बार यूपी और गुजरात दोनों राज्यों में राहुल गांधी 6-7 दिन बिता सकते हैं.

न्याय यात्रा के जरिए पूर्वोत्तर के 4 राज्यों पर फोकस

कांग्रेस न्याय यात्रा के जरिए पूर्वोत्तर के 4 राज्यों पर फोकस करना चाहती है. जिनमें मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और असम में बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद है. असम की 9 सीटों पर कांग्रेस पिछली 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी. इनमें से 3 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार 1 लाख से भी कम वोटों से चुनाव हार थे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है राहुल गांधी की पदयात्रा असम में गेम चेंजर साबित हो सकती है.

मणिपुर में मुंबई तक की होगी भारत न्याय यात्रा

भारत न्याय यात्रा का केंद्रीय विषय "संविधान को बचाना" होगा. 2024 लोकसभा चुनावों से पहले बस द्वारा दो महीने तक प्रतिदिन औसतन 120 किमी की दूरी तय की जाएगी. आठ जनवरी को बैठक में अंतिम रूट तय किया जाएगा. भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी को इम्फाल मणिपुर में शुरू होगी और 20 मार्च को मुंबई महाराष्ट्र में समाप्त होगी. राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे. ज्यादातर यात्रा बस के जरिए ही कवर की जाएगी, मगर कहीं-कहीं पैदल भी सफर किये जाने की योजना है.