मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा, राहुल गांधी पर होंगी सबकी निगाहें, सदस्यता बहाली के बाद पहली बार देंगे भाषण
Rahul Gandhi: मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद उनकी सांसदी बहाल कर दी गई.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने के बाद कांग्रेस सांसद मनिकम ने कहा कि मंगलवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में राहुल गांधी निर्णायक भाषण देने को तैयार हैं.
बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद उनकी सांसदी बहाल कर दी गई.
सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया था गुजरात हाईकोर्ट का फैसला
इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि मामले में दोषी ठहराते हुए उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी. कांग्रेस ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसके बाद कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया और राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. इसी के साथ गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के चार महीने बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई.
लोकसभा में एंट्री लेते वक्त राहुल ने किया गांधी की प्रतिमा को नमन
चार महीने बाद आज यानी लोकसभा में दोबारा एंट्री लेते हुए राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया. इससे पहले की राहुल गांधी लोकसभा में कुछ बोल पाते लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने के अनुपालन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ एक नोटिफिकेशन जारी किया था.
कल लोकसभा में दमदार भाषण की उम्मीद
कांग्रेस पार्टी को मंगलवार को लोकसभा में पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी से एक दमदार भाषण देने की उम्मीद है. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने को छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने सच्चाी की जीत बताया और कहा कि लोग लोकसभा में राहुल गांधी को सुनना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: 'एक ही एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं चीन, कांग्रेस और ...': न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर बोले अनुराग ठाकुर