लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को असम और मणिपुर के दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के अनुसार राहुल गांधी बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए सोमवार को असम का दौरा करेंगे।. उनकी यात्रा के कार्यक्रम में असम के कछार जिले में स्थित सिलचर के कुंभीग्राम हवाई अड्डे पर रुकना शामिल है. इसके बाद वह मणिपुर भी जाएंगे.
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी हवाई अड्डे से वह लखीपुर में बाढ़ राहत शिविर जाएंगे और वहां शरण लिए हुए लोगों से बातचीत करेंगे. यह शिविर उस मार्ग पर स्थित है. यहीं से राहुल गांधी मणिपुर के जिरीबाम जिले जाएंगे.
इस बार की मानसूनी बारिश से असम को प्रभावित किया है. असम में बाढ़ की वजह से 28 जिलों के लगभग 22.70 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण राज्य में कुल 78 मौतें हो चुकी है.
मणिपुर के जिरीबाम से राहुल गांधी सिलचर हवाई अड्डे पर वापस आएंगे और फिर मणिपुर दौरे को जारी रखने के लिए इम्फाल के लिए उड़ान भरेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली पूर्वोत्तर यात्रा है.
राहुल गांधी की पूर्वोत्तर यात्रा को लेकर असम और मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंध कइए गए हैं. प्रशासन की ओर से मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था विशेष रूप से कड़ी की गई है.
जिरीबाम जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना में कहा कि ड्रोन, गुब्बारे या किसी अन्य माध्यम से हवाई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है. आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.