Rahul Gandhi Visits Srinagar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे. यहां उन्होंने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने श्रीनगर के बडामीबाग छावनी स्थित आर्मी बेस अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया.
पहलगाम के बैसारन घास के मैदान में हुए इस हमले में कुल 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी इस दर्दनाक हमले के पीड़ितों से मिलकर उन्हें हिम्मत बंधाने आए हैं.
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी कश्मीर में पार्टी नेताओं के साथ-साथ व्यापार और पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे. इसके अलावा वह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी अलग से बातचीत कर सकते हैं.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी इस हमले के बाद कश्मीरियों के घावों पर मरहम लगाने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के संदेश के साथ कश्मीर पहुंचे हैं. श्रीनगर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत जे&के कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और वरिष्ठ नेता जी.ए. मीर ने किया.
राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक में शामिल होने के लिए अपना अमेरिका दौरा बीच में ही छोड़ दिया था. यह बैठक गुरुवार को हुई थी. गुरुवार को दिल्ली में हुई ऑल पार्टी मीटिंग में राहुल गांधी ने शामिल होकर सरकार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस इस आतंकी हमले के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में सरकार के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने सरकार से आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार में अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि पहलगाम हमले के गुनहगारों और उनके मददगारों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने कहा कि अब इन आतंकियों और उनके समर्थकों की बची-खुची जगहों को भी खत्म कर दिया जाएगा.