menu-icon
India Daily

'माफी वही मांगता है जो गलत काम करता है...', शिवाजी की मूर्ति के बहाने पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ ही दिन पहले शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई गई. मैंने अखबार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं. अब मैं ये समझना चाहता हूं कि उन्होंने माफी क्यों मांगी?

auth-image
Edited By: India Daily Live
rahul gandhi
Courtesy: ani

Maharashtra News: महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनावी साल में मराठाओं के देवता छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना ने बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं. विपक्ष इस मामले को चुनावों तक लेकर जाने का मन बना चुका है और बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है.

गुरुवार को महाराष्ट्र के सांगली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर करारा हमला बोला. महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस नेता पतंगराव कदम की मूर्ति का अनावरण करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आज हमने कदम की जी मूर्ति का उद्घाटन किया. मैं सोच रहा था कि उन्होंने साठ साल आपके साथ मोहब्बत के साथ काम किया. इतने दिनों में उन्होंने आपसे कभी माफी नहीं मांगी क्योंकि जरूरत नहीं पड़ी. माफी वही मांगता है जो गलत काम करता है.'

पीएम ने माफी क्यों मांगी

उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई गई. मैंने अखबार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं. अब मैं ये समझना चाहता हूं कि उन्होंने माफी क्यों मांगी?

राहुल ने कहा इसके दो कारण हो सकते हैं...पहला ये कि इसका ठेका आरएसएस से एक व्यक्ति को दिया गया और दूसरा ये कि मूर्ति बनाने में भ्रष्टाचार हुआ, चोरी हुई और शायद प्रधानमंत्री इसके लिए माफी मांग रहे हैं कि मैं जिसको ठेका दिलवाया उसने भ्रष्टाचार किया और महाराष्ट्र के लोगों से चोरी की. तीसरा कारण हो सकता है कि आपने शिवाजी महाराज की याद में मूर्ति बनाई और इतना भी ध्यान नहीं दिया कि मूर्ति खड़ी रहे.

कदम की मूर्ति यहीं दिखेगी

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं आपको गारंटी देता हूं कि कदम जी की जो मूर्ति बनी है, आप साठ-सत्तर साल बाद आइएगा, तब भी ये मूर्ति आपको यहीं दिखेगी.'

पीएम को हर इंसान से माफी मांगनी चाहिए
राहुल ने कहा कि प्रधामंत्री को शिवाजी महाराज से ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के हर एक इंसान से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें ये भी समझाना चाहिए कि सिर्फ दो लोगों की सरकार क्यों चलाते हैं. हम जहां भी देखते हैं बड़े से बड़े ठेके अडाणी और अंबानी को ही मिलते हैं. मुझसे कहा गया था कि मैं अपने भाषण में अडाणी और अंबानी का नाम न लूं. इसके बाद मैंने उनका नया नाम A1, A2 रख दिया.