menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र सुरक्षा कानून पूरी तरह फेल, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले राहुल गांधी

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल उठने लगा है. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस पूरी घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार पर हमला बोला है. इसी के साथ उन्होंने न्याय की मांग की है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
 Baba Siddique
Courtesy: Social Media

Baba Siddique: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर शनिवार की रात अंधाधुन फायरिंग की गई. जिसमें दो गोली सीधा उनके सीने पर लगी. जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया. विपक्ष द्वारा सरकार पर लगातार सवाल उठाए जा रह हैं. हालांकि घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर  से दोषियों को सख्त सजा देने का दावा किया जा रहा है. 

इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा नेता प्रति पक्ष राहुल गांधी ने भी महाराष्ट्र के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद दुखद और चौंकाने वाला है. इस कठिन समय में उनके परिवार और चाहने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं  है. इस घटना ने महाराष्ट्र के कानून-व्यवस्था की दुर्गति को पूरी तरह से उजागर कर दिया है. सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए जल्द से जल्द न्याय देना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा
  
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे स्तब्ध करने वाला है. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्त और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए. सरकार द्वारा दोषियों को जल्द से जल्द सजा देकर न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए . उनकी जवाबदेही सर्वोपरि है.

महाराष्ट्र में एक ही दिन में दो मौत

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रो. साईबाबा के निधन का जिक्र करते हुए लिखा कि एक ही दिन में दो मौत महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है. बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. अल्लाह उन्हें मगफिरत अता फरमाए. मरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ है.

महाराष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

बता दें कि बाबा सिद्दीकी को 15 दिनों पहले मारने की धमकी मिली थी.हालांकि धमकी के बाद उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी प्रदान की गई थी. सुरक्षा मिलने के बाद भी उनकी इस से हत्या कर देना महाराष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवाल है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने  दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है.