menu-icon
India Daily

राहुल गांधी के भाषण पर मचे बवाल के बाद कार्यवाही से हटाए गए ये शब्द, ऐसी हो गई स्पीच

Rahul Gandhi Speech: बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण से कुछ शब्द हटा दिए गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
राहुल गांधी के भाषण पर मचे बवाल के बाद कार्यवाही से हटाए गए ये शब्द, ऐसी हो गई स्पीच
नई दिल्ली.  बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सांसदी बहाल होने पर अपना पहला भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर उनका भाषण खूब वायरल हुआ. हालांकि, लोकसभा की कार्यवाही से उनके भाषण से कुछ शब्दों को हटा दिया गया है. अपने भाषण में राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या, हिंदुस्तान की हत्या और भ्रष्टाचार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. 

यह भी पढ़ें-  मणिपुर के वायरल वीडियो पर अमित शाह की प्रतिक्रिया पर बिफरी कांग्रेस, "शर्मनाक है.....भारत के गृह मंत्री के रूप में...."

अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देते हुए उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से हिंसा रोकने में नाकाम रही. उन्होंने कहा कि मेरी एक मां यहां बैठी है, दूसरी मां मणिपुर में, जिसकी आपने हत्या की है. 

राहुल के भाषण के बाद स्मृति ईरानी ने सदन में उनके सवालों का जवाब देते हुए पलटवार किए. उनके भाषण के कई शब्दों को लेकर आपत्ति भी जताई. इसके बाद बुधवार की देर रात नोटिस जारी करके राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण में से कुछ शब्दों को कार्यवाही से हटाने की सूचना दी गई. 

भाषण से हटाए गए शब्दों को लेकर कांग्रेस अब लोकसभा अध्यक्ष के सामने इस मुद्दे को उठाएगी. उसका कहना है कि राहुल गांधी के भाषण में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. 
 
ऐसी हो गई राहुल गांधी की स्पीच
 लोकसभा की कार्यवाही से कुछ शब्दों को हटाने के बाद राहुल गांधी की स्पीच कुछ इस तरह से हो गई है.
 


स्पीकर सर, इन्होंने मणिपुर में हिन्दुस्तान की ***** की है. सिर्फ मणिपुर की ही नहीं, हिन्दुस्तान की ******* की है. इनकी राजनीति ने मणिपुर को ही नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिन्दुस्तान का ***** किया है, हिन्दुस्तान का ***** मणिपुर में किया है. 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, ‘भारत हमारी जनता की आवाज़ है, दिल की आवाज़ है, उस आवाज की **** आपने मणिपुर में की. इसका मतलब भारत माता की ***** आपने मणिपुर में की. आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत की ***** की है. आप ****** हो, आप देशभक्त नहीं हो, आप देशप्रेमी नहीं हो, आप ******* हो, आपने देश की ***** मणिपुर में की.’
 
राहुल गांधी ने बुधवार को मणिपुर में 35 मिनट का भाषण दिया. भाषण देने के बाद वो राजस्थान के लिए रवाना हो गए थे. 

यह भी पढ़ें- लोकसभा में केंद्र सरकार पर फारूक अब्दुल्ला ने बोला हमला, कहा- ‘दम है तो पाकिस्तान से युद्ध कर लीजिए...’