menu-icon
India Daily

'मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, बनाते हैं अर्थ का अनर्थ', शक्ति विवाद पर राहुल गांधी का पलटवार

Rahul Gandhi Shakti Remark: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शक्ति को लेकर एक टिप्पणी की थी. राहुल गांधी की टिप्पणी पर पीएम मोदी ने पलटवार किया है जिसके बाद राहुल गांधी ने अब अपनी सफाई दी है.    

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi Shakti Remark

Rahul Gandhi Shakti Remark: शक्ति विवाद पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है.

राहुल गांधी ने कहा कि जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया है और जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं. वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढांचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है. उसी शक्ति के लिए नरेंद्र मोदी जी भारत के बैंकों से हजारों करोड़ के कर्ज माफ कराते हैं जबकि भारत का किसान कुछ हज़ार रुपयों का क़र्ज़ न चुका पाने पर आत्महत्या करता है.

राहुल गांधी ने कहा कि जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं उस शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिये जाते हैं जबकि भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफ़ा दिया जाता है जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है. उसी शक्ति को दिन रात सलामी ठोकते हुए देश की मीडिया सच्चाई को दबा देती है. उसी शक्ति के गुलाम नरेंद्र मोदी जी देश के गरीब पर GST थोपते हैं, महंगाई पर लगाम न लगाते हुए, उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उस शक्ति को मैं पहचानता हूं,
उस शक्ति को नरेंद्र मोदी जी भी पहचानते हैं,वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है, वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है. इसलिए जब जब मैं उसके खिलाफ आवाज उठाता हूँ, मोदी जी और उनकी झूठों की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है.

हर मां-बेटी 'शक्ति' का रूप- पीएम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'शक्ति' वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा है कि देश की हर मां और बेटी 'शक्ति' का रूप हैं. तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई 'शक्ति' के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि  मेरे लिए, हर मां, बेटी और बहन 'शक्ति' का रूप है. पीएम ने आगे कहा कि मैं उन्हें 'शक्ति' के रूप में पूजा करता हूं. मैं भारत माता का उपासक हूं. उन्होंने आगे कहा कि उनका घोषणापत्र 'शक्ति' को खत्म करने का है, और मैं चुनौती स्वीकार करता हूं. मैं जान की बाजी लगा दूंगा.

क्या बोल गए थे राहुल गांधी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मुंबई में रविवार को राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति', हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है और इसका हमारे लिए क्या मतलब है? राहुल गांधी ने कहा था कि ईवीएम की आत्मा और अखंडता को किंग यानी मोदी को बेच दिया गया है. यह एक तथ्य है.. उन्होंने आगे कहा था कि सिर्फ ईवीएम ही नहीं, बल्कि देश की हर स्वायत्त संस्था, चाहे वह ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग हो, सबने खुद को केंद्र के हाथों बेच दिया है.