Rahul Gandhi Shakti Remark: शक्ति विवाद पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'शक्ति' वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा है कि देश की हर मां और बेटी 'शक्ति' का रूप हैं. तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई 'शक्ति' के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए, हर मां, बेटी और बहन 'शक्ति' का रूप है. पीएम ने आगे कहा कि मैं उन्हें 'शक्ति' के रूप में पूजा करता हूं. मैं भारत माता का उपासक हूं. उन्होंने आगे कहा कि उनका घोषणापत्र 'शक्ति' को खत्म करने का है, और मैं चुनौती स्वीकार करता हूं. मैं जान की बाजी लगा दूंगा.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मुंबई में रविवार को राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति', हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है और इसका हमारे लिए क्या मतलब है? राहुल गांधी ने कहा था कि ईवीएम की आत्मा और अखंडता को किंग यानी मोदी को बेच दिया गया है. यह एक तथ्य है.. उन्होंने आगे कहा था कि सिर्फ ईवीएम ही नहीं, बल्कि देश की हर स्वायत्त संस्था, चाहे वह ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग हो, सबने खुद को केंद्र के हाथों बेच दिया है.