महिला आरक्षण आज किया जा सकता है लागू लेकिन सरकार नहीं चाहती, कितनी है OBC की आबादी: राहुल गांधी

Rahul Gandhi Attack on BJP: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. राहुल गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण आज किया जा सकता है लेकिन सरकार ये करना नहीं चाहती है.

Amit Mishra

Rahul Gandhi on Women Reservation: संसद की दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) भले ही पास हो चुका हो लेकिन इसे लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अब केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि महिला आरक्षण अच्छी चीज है लेकिन लागू कब होगा, ये साफ नहीं है. संसद के विशेष सत्र का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि पहले तो मालूम नहीं था कि स्पेशल सेशन क्यों बुलाया गया. फिर पता चला कि इसमें महिला आरक्षण बिल लाया जा रहा है.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''सदन में महिला आरक्षण बिल लाया गया. बिल में दो चीजें संबंधित पाई गईं जिनमें एक महिला आरक्षण से पहले जनगणना होगी और दूसरा परिसीमन करना होगा और इन दोनों को करने के लिए कई साल लगेंगे. महिला आरक्षण आज किया जा सकता है लेकिन सरकार ये करना नहीं चाहती है. सच्चाई ये है कि यह आज से 10 साल के बाद लागू होगा. डाइवर्जन OBC सेंसस से हो रहा है, मैंने संसद में सिर्फ एक संगठन की बात की, जो हिंदुस्तान की सरकार को चलाता है कैबिनेट सचिव और बाकी के सभी सचिव, इसे लेकर मैंने एक सवाल किया था. अगर प्रधानमंत्री इतना काम कर रहे हैं तो 90 लोगों में से सिर्फ 3 लोग OBC समुदाय से क्यों हैं...OBC अफसर हिंदुस्तान के 5 फीसदी बजट को कंट्रोल करते हैं. प्रधानंमत्री हर रोज OBC की बात करते हैं लेकिन उन्होंने OBC के लिए किया क्या?''

 

राहुल ने इस बात पर जताया अफसोस

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि 2010 में UPA की सरकार की तरफ से लाए गए विधेयक के तहत OBC कोटा प्रदान नहीं किया गया था, इस पर राहुल गांधी ने कहा, "100 फीसदी अफसोस है. ये उस समय किया जाना चाहिए था और अब हम इसे पूरा करके छोड़ेंगे."

यह भी पढ़ें: रामलला की पहली आरती के लिए जोधपुर से 108 रथों पर आएगा घी, जानें क्या है इसका रावण से कनेक्शन