menu-icon
India Daily

'लद्दाख में दिल्ली जितनी जमीन पर चीन का कब्जा', राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला

अमेरिका दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नेशनल प्रेस क्लब में मीटिंग की. इस दौरान राहुल ने एक बार फिर BJP और PM मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चीन ने लद्दाख में दिल्ली जितनी जमीन पर कब्जा कर लिया है. PM मोदी चीन को संभाल नहीं पा रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

अमेरिका दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में बोलते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत चीन सीमा मुद्दे को उठाया और आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन का ठीक से निपटारा नहीं किया.नेशनल प्रेस क्लब में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'अगर आप हमारे 4,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में चीनी सैनिकों का होना किसी चीज़ को अच्छी तरह से संभालना कहते हैं, तो शायद हमने लद्दाख में दिल्ली के आकार की जमीन पर चीनी सैनिकों का कब्जा कर लिया है. मुझे लगता है कि यह एक आपदा है'.

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मीडिया को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा मीडिया ने इस घटनाक्रम के बारे में लिखना पसंद नहीं करता है. राहुल ने कहा, अगर कोई पड़ोसी आपके 4000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर ले तो अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच निकल पाएगा कि उसने इसे अच्छे से संभाला है? इसलिए मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन को बिल्कुल भी अच्छे से संभाला है. मुझे लगता है कि कोई कारण नहीं है कि चीनी सैनिक हमारे क्षेत्र में बैठे रहें.'

'विपक्ष से झूठ बोलने का आरोप..'

पिछले साल भी इसी तरह का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर लद्दाख में भारत-चीन सीमा की स्थिति पर विपक्ष से झूठ बोलने का आरोप लगाया था, जबकि उन्होंने दोहराया था कि चीन भारतीय क्षेत्र छीन लिया है. यहां राहुल गांधी ने पीएम मोदी, BJP, आरक्षण, जाति जनगणना, बांग्लादेश के हालात, भारत-चीन-अमेरिका के संबंधों पर भी खुलकर बात की. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने फ्रीज बैंक खातों के साथ चुनाव लड़ा है. मुझे ऐसा कोई लोकतंत्र नहीं पता जहां ऐसा होता हो. पिछले 10 साल में भारतीय लोकतंत्र पर हमला हुआ है, इसलिए यह बहुत कमजोर हो गया है.

 

आज कैपिटल हिल जाएंगे राहुल

बता दें कि राहुल गांधी बुधवार यानी आज वॉशिंगटन के कैपिटल हिल में अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के कई नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा थिंक टैंक के साथ बातचीत भी करेंगे. इसके बाद शिकागो के लिए रवाना होंगे.