अमेरिका दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में बोलते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत चीन सीमा मुद्दे को उठाया और आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन का ठीक से निपटारा नहीं किया.नेशनल प्रेस क्लब में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'अगर आप हमारे 4,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में चीनी सैनिकों का होना किसी चीज़ को अच्छी तरह से संभालना कहते हैं, तो शायद हमने लद्दाख में दिल्ली के आकार की जमीन पर चीनी सैनिकों का कब्जा कर लिया है. मुझे लगता है कि यह एक आपदा है'.
पिछले साल भी इसी तरह का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर लद्दाख में भारत-चीन सीमा की स्थिति पर विपक्ष से झूठ बोलने का आरोप लगाया था, जबकि उन्होंने दोहराया था कि चीन भारतीय क्षेत्र छीन लिया है. यहां राहुल गांधी ने पीएम मोदी, BJP, आरक्षण, जाति जनगणना, बांग्लादेश के हालात, भारत-चीन-अमेरिका के संबंधों पर भी खुलकर बात की. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने फ्रीज बैंक खातों के साथ चुनाव लड़ा है. मुझे ऐसा कोई लोकतंत्र नहीं पता जहां ऐसा होता हो. पिछले 10 साल में भारतीय लोकतंत्र पर हमला हुआ है, इसलिए यह बहुत कमजोर हो गया है.
#WATCH | Washington DC, USA: On being asked do you think PM Modi has managed the US-China competition, Congress leader and LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi says, "Well, if you call having Chinese troops in 4,000 square kilometres of our territory handling something well, then maybe… pic.twitter.com/uMvnHqWph5
— ANI (@ANI) September 11, 2024
बता दें कि राहुल गांधी बुधवार यानी आज वॉशिंगटन के कैपिटल हिल में अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के कई नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा थिंक टैंक के साथ बातचीत भी करेंगे. इसके बाद शिकागो के लिए रवाना होंगे.