Year Ender Politics 2024: राहुल गांधी मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी को वायनाड और रायबरेली दोनों सीट पर जीत हासिल हुई थी. बाद में उन्होंने वायनाड को छोड़ दिया और रायबरेली को चुना. इसके पीछे की वजह यूपी की राजनीति में दोबारा वापसी करना बताया जा रहा है. क्योंकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ रहे थे. इसी सीट पर बीजेपी की फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी ताल ठोक दी थी. इस दौरान स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की नीतियों को जमकर उजागर किया और राहुल गांधी को जबरदस्त हार दी. ऐसे में राहुल गांधी एक बार यूपी की राजनीति से बाहर हो गए. इसका असर 2024 के चुनाव में भी देखने को मिला. राहुल गांदी अमेठी सीट से चुनाव ही नहीं लड़े.
रायबरेली और वायनाड दोनों जीते राहुल
2024 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा कि उनके पास अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं है. फिलहाल, स्मृति ईरानी कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा से खुद करीब डेढ़ लाख वोटों से चुनाव हार गईं. दूसरी तरफ राहुल गांधी रायबरेली के साथ अपनी सुरक्षित सीट वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे थे और दोनों जगह से जीत गए. इसके बाद उन्होंने वायनाड को छोड़ दिया, ऐसे में उनकी बहन प्रियंका गांधी अब वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं.
संसद में राहुल गांधी सत्ता पक्ष पर हमलावर
संसद में पहुंचने के बाद, इस बार राहुल गांधी सत्ता पक्ष पर काफी हमलावर नजर आ रहे हैं. लगातार राहुल गांधी अडानी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी का आरोप है कि सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है. इसके साथ सारे टेंडर अडानी को दिए जा रहे हैं. दूसरी तरफ भारत के किसनों को अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है.