Rahul Gandhi On PM Modi Over Adani and Ambani : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अडानी और अंबानी वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है. 46 सेकेंड के इस वीडियो में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है.
राहुल गांधी ने वीडियो में कहा- नमस्कार मोदी जी थोड़ा सा घबरा गए क्या? नॉर्मली आप बंद कमरों में अडानी जी, अंबानी जी की बात करते हो. पहली बार आपने पब्लिक में अडानी, अंबानी बोसा. और आपको ये भी मालूम कि ये टेंपो में पैसा देते हैं. क्या ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या?
भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है। pic.twitter.com/62N5IkhHWk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2024
राहुल गांधी ने वीडियो में आगे कहा कि ये काम कीजिए सीबीआई, ईडी को इनके पास भेजिए न . पूरी जानकारी करिए. इंक्वायरी करिए न. जल्दी से जल्दी करिए. घबराइए मत मोदी जी. और मैं देश को फिर से दोहरा के कह रहा हूं. जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इनको दिया है न उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान की गरीब जनता को देने जा रहे हैं. महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना, इन योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लखपति बनाएंगे. इन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं. हम करोड़ों लखपति बनाएंगे.
पीएम मोदी ने आज तेलंगाना की एक चुनावी रैली में कांग्रेस और तेलंगाना सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति को घेरे में लेते हुए कहा थि कि करप्शन ही कांग्रेस और बीआरएस दोनों का कॉमन कैरेक्टर है. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना को एक 'आर' लूटता है और दिल्ली के दूसरे 'आर' को भेजता है.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी मौसम में राहलु अंबानी और अडानी पर बोलना बंद कर दिया है. शहजादे एक ही माला जपते थे. लेकिन चुनाव का ऐलान होने के बाद उन्होंने अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. आखिर इन्हें देश के इन बड़े कारोबारियों से कितना चंदा मिला है.