menu-icon
India Daily

संसद में रार के बीच दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में परिवार संग छोले भटूरे खाने पहुंचे राहुल गांधी, फूडीज को दे डाली ये सलाह

संसद में अंबेडकर को लेकर चल रही रार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने परिवार के साथ दिल्ली के आइकॉनिक क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, उनकी जीजा रॉबर्ट वाड्रा और उनकी भांजी मिराया वाड्रा थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Rahul Gandhi reached Delhi famous Quality restaurant to eat Chole Bhature with his family

संसद में अंबेडकर को लेकर चल रही रार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने परिवार के साथ दिल्ली के आइकॉनिक क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, उनकी जीजा रॉबर्ट वाड्रा और उनकी भांजी मिराया वाड्रा थे.

राहुल ने लिया छोले भटूरे का स्वाद

इस दौरान राहुल गांधी और उनके पूरे परिवार ने दिल्ली के प्रसिद्ध छोले भटूरे का स्वाद लिया. छोले भटूरे के अलावा उन्होंने और भी कई लजीज व्यंजनों का आनंद लिया. राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना-खाने का वीडियो शेयर किया. फैमिली फोटो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, 'अगर आप प्रतिष्ठित क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाना खाने आएं तो यहां के छोले भटूरे का आनंद जरूर लें.'

इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर भी अपनी फैमिली के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए फोटो व वीडियोज शेयर किए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटोज व वीडियोज पर राहुल गांधी के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक ही मेज पर तीन सांसद
यहां एक और गौर करने वाली बात ये है कि एक साथ एक ही मेज पर एक ही परिवार के तीन सांसदों की मौजूदगी. राहुल गांधी राय बरेली से, प्रियंका गांधी वायनाड से और उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद हैं.

कहां है क्वालिटी रेस्टोरेंट
जानकारी के लिए बता दें कि क्वालिटी रेस्टोरेंट दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है. आजादी से पहले इस रेस्टोरेंट को अमेरिकी सैनिकों ने अपना संरक्षण दिया. अपने लजीज स्वाद और व्ंयजनों की विविधता के कारण यह रेस्टोरेंट लोगों आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है.

रेस्टोरेंट का छोला भटूरा काफी मशहूर
इस रेस्टोरेंट का छोला भटूरा काफी मशहूर है. नेता से लेकर अभिनेता तक कई मशहूर हस्तियां यहां छोले-भटूरे का स्वाद ले चुकी हैं. संजय दत्त की मां नरगिस दत्त यहां अक्सर छोले भटूरे खाने आया करती थीं.