menu-icon
India Daily

कांग्रेस और शशि थरूर में ऑल गुड! राहुल गांधी के पोस्ट से मिला बड़ा हिंट

Congress and Shashi Tharoor Relation: कांग्रेस नेता शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच बहुत दिनों से अंदरूनी कलह की खबर सामने आ रही थी. हालांकि अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि केरल ईकाई में सभी एकजुट होकर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Congress and Shashi Tharoor Relation
Courtesy: Social Media

Congress and Shashi Tharoor Relation: कांग्रेस पार्टी और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर के बीच अंदरूनी कलह की खबर सामने आ रही थी. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि केरल राज्य इकाई के नेता एकजुट हैं और अपने आगे के उद्देश्य के लिए एकजुट हैं.

राहुल गांधी का यह बयान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले रणनीति और आगे के रास्ते पर चर्चा करने के लिए 'इंदिरा भवन' में केरल के नेताओं से विचार-विमर्श के बाद आया है. इस बैठक में शशि थरूर, कांग्रेस विधायक रमेश चेन्निथला और सांसद के सुरेश सबने हिस्सा लिया था. 

क्यों बढ़ी अंदरूनी कलह की बात?

शशि थरूर और कांग्रेस के बीच इस विवाद की खबर तब आई थी, जब  उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार समझौते और केरल में स्टार्टअप बूम को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की प्रशंसा की थी. जो की राज्य में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद थरूर ने यह साफ भी किया था कि उन्होंने सीपीएम सरकार की तारीफ नहीं की थी बल्कि स्टार्ट अप क्षेत्र के प्रगति को उजागर किया था. हालांकि थरूर की इस टिप्पणी पर राज्य की इकाई ने कड़ी आपत्ति जताई थी और पार्टी द्वारा उनपर धोखा देने के आरोप लगाया  गया था. जिसके बाद थरूर भाजपा के मंत्री  पीयूष गोयल के साथ भी नजर आएं थे. जिसके कारण विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया था. हालांकि थरूर की ओर से हर बार यही कहा गया कि वह पार्टी के साथ हैं. इसके बाद भी उनपर धोका देने के आरोप लगे. 
 

शशि थरूर पर धोखा का आरोप

केरल कांग्रेस इकाई ने थरूर पर स्थानीय निकाय चुनावों से पहले हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को धोखा देने का आरोप लगाया. हालांकि शुक्रवार को केरल कांग्रेस ईकाई की बैठक की गई. जिसमें गांधी ने कहा कि नेताओं को राजनीतिक रणनीति के बारे में बहुत सावधान रहना चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं करना या कहना चाहिए जो पार्टी लाइन का पालन नहीं करता हो. बैठक के बाद केरल की AICC प्रभारी दीपा दासमुंशी ने कहा कि मीडिया गलत धारणा दे रहा है कि केरल में कांग्रेस में कोई एकता नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां सभी ने एलडीएफ और भाजपा के खिलाफ जोरदार तरीके से अपनी बात रखी है. नेता पूरी तरह एकजुट हैं और वे एक स्वर में बोलेंगे.