Rahul Gandhi Parbhani Visit: आज परभरणी हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे राहुल गांधी, अंबेडकर को लेकर भड़क गई थी हिंसा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे. इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों के परिवारों से मुलाकात करेंगे.
Rahul Gandhi Parbhani Visit: राहुल गांधी आज यानी सोमवार (23 दिसंबर) को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे, जहां वह इस महीने की हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मिलेंगे. परभणी में 10 दिसंबर को हुई हिंसा के बाद, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा और संविधान की कांच से बनी आकृति को तोड़ा गया था, जिससे यह हिंसा भड़क गई थी.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी अंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलेंगे, जिनकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान मारे गए विजय वाकोडे के परिवार से भी वे मिलेंगे.
फडणवीस ने न्यायिक जांच की घोषणा की
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में विधानसभा में बयान दिया था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में किसी प्रकार की क्रूरता का सबूत नहीं मिला है. उन्होंने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा की थी.
राहुल की यात्रा पर शिवसेना का कटाक्ष
राहुल गांधी के परभणी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इसे 'नाटक' करार दिया है. राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी को समाज की भलाई के लिए रचनात्मक उपायों पर ध्यान देना चाहिए. वहीं, शिवसेना नेता शाइना एनसी ने भी इस दौरे पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने संसद में हुई हाथापाई पर कभी कोई चिंता नहीं दिखाई, लेकिन अब वह विशेष विमान से परभणी आ रहे हैं.
पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है शिवसेना
शाइना एनसी ने कहा कि लोग इस पाखंड को समझते हैं और शिवसेना इस मुद्दे में राजनीति नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना पूरी तरह से सोमनाथ सूर्यवंशी और उनके परिवार के साथ खड़ी है.