menu-icon
India Daily

अहमदाबाद में राहुल गांधी ने सुनाई घोड़े की कहानी, बताया कैसे जीतेंगे गुजरात

Rahul Gandhi Ahmedabad Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राम नगरी अयोध्या का जिक्र करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा,'एक कार्यकर्ता ने मुझे बहुत अच्छी तरह बताया कि राहुल जी कांग्रेस पार्टी में एक मुश्किल है, दो तरीके के घोड़े होते हैं, एक रेस का घोड़ा होता है दूसरा शादी का घोड़ा होता है. लेकिन कभी-कभी कांग्रेस पार्टी क्या करती है कि रेस के घोड़े को शादी में भेज देती और शादी के घोड़े को रेस में लगा देती है. तो उसने कहा कि यह आप बंद करा दीजिए और रेस के घोड़े को आप रेस में दौड़ाइए और शादी के घोड़े को आप शादी में भेजिए. तो यह हमें गुजरात में करना है, जो रेस का घोड़ा है जो तैयार है दौड़ने के लिए, उसको रेस में लगाना चाहिए और जो हमारे शादी के घोड़े हैं उनको हमें शादी में बारात में नचा देना है.'