Anant Kumar Hegde Remarks On Constitution: कर्नाटक बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े की ओर से संविधान के अधिकांश हिस्सों को फिर से लिखने की जरूरत वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है. उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफ़रत है. समाज को बांटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि हम आजादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. संविधान का हर सिपाही, विशेष रूप से दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक जागें, अपनी आवाज़ उठाएं इंडिया गठबंधन आपके साथ है.
भाजपा सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेंद्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2024
नरेंद्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को ख़त्म करना है। उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफ़रत…
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सांसद का यह बयान कि उन्हें संविधान को फिर से लिखने के लिए 400 सीटों की आवश्यकता है, एक बार फिर तानाशाही थोपने के मोदी-आरएसएस के कुटिल एजेंडे को उजागर करता है! मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे भारत के लोगों पर अपनी मनुवादी मानसिकता थोपेंगे और एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लेंगे.
BJP MP’s statement that they need 400 seats to rewrite the Constitution, yet again exposes Modi-RSS’ devious agenda to impose dictatorship!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 10, 2024
Modi Govt, BJP and RSS secretly desire impose Dictatorship, whereby
— They will impose their MANUVAADI MINDSET on the people of India…
कर्नाटक बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े कहा था कि संविधान के अधिकांश हिस्से को फिर से लिखने की जरूरत है. हेगड़े ने आगे कहा था कि अतीत में कांग्रेस नेताओं ने हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए संविधान में संशोधन किया था. उन्होंने आगे कहा था कि संविधान बदलने के लिए आगामी आम चुनाव में अकेले भाजपा को 400 लोकसभा सीटों की आवश्यकता होगी .
हेगड़े ने आगे कहा था कि कांग्रेस नेताओं ने अतीत में संविधान में बदलाव किए और इसे बनाया. इस तरह से कि यह हिंदू धर्म को सामने न रखे. हमें इसे बदलने और अपने धर्म को बचाने की जरूरत है. लोकसभा में हमारे पास पहले से ही दो-तिहाई बहुमत है, और संविधान में संशोधन करने के लिए हमारे पास राज्यसभा में वह बहुमत नहीं है. 400 + संख्याएं हमें इसे हासिल करने में मदद करेंगी.