menu-icon
India Daily

राहुल गांधी ने दलित, आदिवासी और OBC को लेकर खुद की पार्टी के सीएम को लिखा पत्र, क्या मांग मानेगी राज्य सरकार?

राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में दलित आदिवासी और ओबीसी समुदाय के छात्रों व शिक्षकों से मुलाकात  की थी. जिसके बाद उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर रोहित वेमुला एक्ट लागू करने की बात कही है

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rahul Gandhi
Courtesy: x

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में दलित आदिवासी और ओबीसी समुदाय के छात्रों व शिक्षकों से मुलाकात  की थी. जिसके बाद उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर 'रोहित वेमुला एक्ट' लागू करने की बात कही है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर दी है. 

राहुल गांधी ने लिखा कि, 'इन छात्रों ने बताया कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उन्हें जाति के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है. यह स्थिति न केवल शैक्षिक विकास को बाधित करती है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी कमजोर करती है.'

कॉलेज में जातिवाद एक गंभीर समस्या 

बाबासाहेब अंबेडकर ने शिक्षा को वंचित वर्गों के सशक्तिकरण का सबसे बड़ा हथियार बताया था. उनका मानना था कि शिक्षा के माध्यम से जातिगत भेदभाव को ख़त्म किया जा सकता है. लेकिन दशकों बाद भी हमारी शिक्षा व्यवस्था में लाखों छात्र जातिवाद का शिकार हो रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी उच्च शिक्षण संस्थानों में ऐसी मानसिकता कायम है, जो समानता के सिद्धांतों को ठेस पहुंचती है.

रोहित वेमुला एक्ट लागू करने की रखी मांग 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जातिगत भेदभाव के कारण रोहित वेमुला, पायल तड़वी और दर्शन सोलंकी जैसे प्रतिभाशाली छात्रों की जान चली गौ. ये घटनाएं न केवल हृदयविदारक हैं, बल्कि समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है. ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसी दिशा में, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि "रोहित वेमुला एक्ट" लागू किया जाए. यह कानून सुनिश्चित करेगा कि भारत का कोई भी बच्चा उस जातिवाद का शिकार न बने.