menu-icon
India Daily

NDLS भगदड़ को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, बदइंतजामी और लापरवाही का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना को बेहद दुखद बताया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
 Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई दर्दनाक भगदड़ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे रेलवे की बदइंतजामी और सरकार की असंवेदनशीलता का नतीजा बताया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, ''भगदड़ में कई लोगों की मृत्यु और घायलों की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'' उन्होंने आगे लिखा कि प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन को समुचित इंतजाम करने चाहिए थे. उन्होंने सरकार से अपील की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

प्रियंका गांधी ने भी जताया दुख

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.''

कैसे हुआ हादसा?

आपको बता दें कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर भगदड़ मच गई. प्रयागराज के महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी, जिससे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई. इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल थे.

घायलों का इलाज जारी

हालांकि, हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत लेडी हार्डिंग और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

रेल मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

इसके अलावा, रेल मंत्री ने इस दर्दनाक घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्यों में लगाया गया है.