Rahul Gandhi On Global Market Downturn: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति ने ग्लोबल बाजारों में जबरदस्त हलचल मचा दी है. भारत में भी इसका सीधा असर देखने को मिला, जहां शेयर बाजार खुलते ही 3000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां उड़ा दी हैं.'' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में सच्चाई बोलना मुश्किल हो गया है.
इतना ही नहीं आगे राहुल ने कहा, ''नेहरू और गांधी सच्चाई से मोहब्बत करते थे, और हम भी सच्चाई से दूर नहीं जा सकते.'' उन्होंने आगे जोड़ा कि नेहरू और गांधी की तस्वीरें देखकर उन्हें एक ही बात महसूस हुई, ''ये दोनों लोग सच्चाई से प्यार करते थे.''
अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां उड़ा दी हैं।
— Congress (@INCIndia) April 7, 2025
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
पटना, बिहार pic.twitter.com/BFvUFMfyme
सुप्रिया श्रीनेत ने भी साधा निशाना
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी सोशल मीडिया पर तीखा तंज कसा. उन्होंने लिखा, ''धड़ धड़ धड़ करके स्टॉक मार्केट गिर रहा है. 2020 के कोविड के बाद आज सबसे बुरी हालत है. पांच मिनट में 19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. छोटे निवेशक तबाही देख रहे हैं, लेकिन मोदी-शाह चुप हैं.''
साथ ही आगे श्रीनेत ने लिखा कि ट्रंप की टैरिफ नीति मोदी-ट्रंप की 'दोस्ती' का नतीजा है. ''बाकी सभी देश खुलकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला.''
धड़ धड़ धड़ करके गिर रहा है स्टॉक मार्केट
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 7, 2025
2020 में कोविड के बाद आज सबसे नीचे लेवल पर खुला मार्केट
5 मिनट में 19 लाख करोड़ स्वाहा हो गए
छोटे निवेशक यह बर्बादी देख रहे हैं
लेकिन लोगों को लपक लपक के स्टॉक मार्केट्स में पैसा लगाने की टिप्स देने वाले मोदी शाह खामोश क्यों हैं?… pic.twitter.com/jnrLF8k41t
बहरहाल, अमेरिका की टैरिफ नीति ने भारत सहित दुनियाभर के बाजारों को हिला दिया है. विपक्ष इसे सरकार की कूटनीतिक विफलता बता रहा है, वहीं छोटे निवेशक घबराहट में हैं.