Rahul Gandhi on Arvind Kejriwal Delhi Assembly Election: दिल्ली में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा जिसपर केजरीवाल ने तुरंत पलटवार किया था. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राहुल गांधी ने उन्हें बहुत गालियां दीं, लेकिन वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई देश को बचाने की है, जबकि राहुल गांधी की लड़ाई केवल कांग्रेस को बचाने तक सीमित है. अब इसी बयान को लेकर राहुल गाांधी ने फिर पलटवार करते हुए कहा, "जैसे मोदी जी एक के बाद एक झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वही strategy केजरीवाल जी की भी है - कोई फर्क नहीं है!"
जैसे मोदी जी एक के बाद एक झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वही strategy केजरीवाल जी की भी है - कोई फर्क नहीं है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2025
अरविंद केजरीवल ने राहुल गांधी के भाषण खत्म होने से पहले ही उनपर हमला बोला था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- "आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है."
आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2025
उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषण में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा था, "जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता क्योंकि दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले. आप इनस लोगों से पूछिए कभी कि ये जातिगत जनगणना के साथ हैं या नहीं? मैंने संसद में पीएम मोदी के सामने कहा था कि आप करिए या नहीं लेकिन जिस दिन हमारी सरकार केंद्र में बनेगी हम तब आरक्षण को 50% से अधिक कर देंगे और जातिगत जनगणना करवाएंगे."
राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 13 जनवरी को पहली चुनावी रैली की. इस रैली में उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया था. इस चुनावी सभा से बड़ा ऐलान करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आई तो जातीय जनगणना कराएंगे. और अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो राष्ट्रीय स्तर पर हम जातीय जनगणना कराएंगे.