menu-icon
India Daily

'CM सरमा की लोकप्रियता से राहुल गांधी खो चुके धैर्य .. अदालत में मांगनी पड़ेगी..', गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी असम के सीएम की लोकप्रियता के कारण अपना धैर्य खो चुके हैं. राहुल गांधी को अदालत में माफी मांगनी पड़ेगी.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
 Giriraj Singh

हाइलाइट्स

  • गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
  • 'असम के सीएम की लोकप्रियता के कारण खो चुके हैं धैर्य'

नई दिल्ली: असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हुए हंगामे के बाद सियासत गर्मा गयी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी असम के सीएम की लोकप्रियता के कारण अपना धैर्य खो चुके हैं. राहुल गांधी को अदालत में माफी मांगनी पड़ेगी.

'राहुल गांधी धैर्य खो चुके'

'जितना संभव हो उतने मामले दर्ज करें'

बीते कल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया जिससे झड़प हुई. इसके बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य पुलिस को राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया. इस कारवाई के बाद राहुल गांधी ने हिमंत सरमा को सबसे भ्रष्ट सीएम बताया. राहुल गांधी ने सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार को जितना संभव हो उतने मामले दर्ज करने की चुनौती देते हुए कहा कि वह डरेंगे नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि हिमंत बिस्वा सरमा को यह विचार कैसे आया कि वह मामले दर्ज करके मुझे डरा सकते हैं. जितना संभव हो उतने मामले दर्ज करें. 25 और मामले दर्ज करें. आप मुझे डरा नहीं सकते. बीजेपी-आरएसएस मुझे डरा नहीं सकते.

राहुल गांधी के लिए को Z+ सिक्योरिटी की मांग 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कथित सुरक्षा चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. उन्होंने गहरी चिंता जाहिर करते हुए क Z+ सुरक्षा की मांग की. खड़गे ने पत्र में लिखा कि असम के मुख्यमंत्री और वहां के DGP को आप निर्देश दें ताकि कोई अनहोनी की स्थिति न बने. यात्रा के विरोध में बीजेपी समर्थक राहुल के काफिले के बिल्कुल नजदीक पहुंच जा रहे हैं. ऐसे में राहुल को भी मजबूरन अपनी सुरक्षा को दरकिनार कर बाहर आना पड़ता है. राहुल को Z+ सिक्योरिटी मिलनी चाहिए.