menu-icon
India Daily

तीन राज्यों में चुनावी हार के बाद विदेश दौरे पर राहुल गांधी, जानें क्या है प्लान!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चार देशों इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम की यात्रा पर जाने वाले है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

हाइलाइट्स

  • तीन राज्यों में चुनावी हार के बाद विदेश दौरे पर राहुल गांधी
  • राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर उठने लगे सवाल

नई दिल्ली: तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद तमाम तरह के सियासी वार किये जा रहा है. तमाम तरह की चुनावी चर्चाओं के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे की खबर सामने आयी है. राहुल गांधी 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चार देशों इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम की यात्रा पर जाने वाले है. राहुल का ये दौरा ऐसे समय होने जा रहा है, जब तीन चुनावी राज्यों में कांग्रेस की करारी हार हुई है. जिसके बाद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खड़गे की चुनावी कौशल पर लगातार सवाल खड़े होते है. 

राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर उठने लगे सवाल! 

मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय समुदाय के न्योते पर विदेश जा रहे हैं. कांग्रेस के  सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम की यात्रा महीनों भर पहले से तय किया है. राहुल गांधी इन देशों के कुछ विश्वविद्यालयों में भारतीय प्रवासियों और छात्रों के कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर जा रहे है. इससे पहले भी राहुल गांधी की समय-समय पर विदेशी यात्राएं होती रहती है. ऐसे में चुनावी राज्यों में खराब प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी के विदेश दौरे को तमाम तरह के सवाल उठने लगे है. 

जानें क्या है चार राज्यों के चुनावी नतीजे?

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के साथ कांग्रेस पार्टी हिंदी पट्टी के एक बड़े हिस्से में सत्ता से बाहर हो गई है. राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है तो वहीं कांग्रेस 69 सीटों से संतोष करना पड़ा है. वहीं छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिली है. इसके साथ ही साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं तो कांग्रेस को 66 सीटों के साथ विपक्ष में बैठना पड़ा. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 119 विधानसभा सीटों में से 64 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है. वहीं बीआरएस ने 38 तो बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ एआईएमआईएम ने 7 सीटें और सीपीआई ने 1 सीट जीती है.