PM Modi vs Rahul Ghandi: प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी के दौरे पर थे जहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन और राहुल गांधी पर खूब निशाना साधा. जिसके बाद राहुल गांधी ने भी पीएम के बयाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश में हो रहे छात्रों के आंदोलन की याद दिलाया है.
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं. इसे ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं.
वहीं, वाराणसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी को कहा कि वो प्रदेश और काशी की जनता को नशेड़ी बता रहे हैं तो उनको ये जानना चाहिए की प्रदेश और काशी के युवा अपने साथ देश को आगे ले जाने के लिए अथक मेहनत कर रहे हैं.
लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं।
और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं।
ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं’। pic.twitter.com/rjnrdu2ViQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 23, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दशकों से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण करने वाले लोगों ने यूपी को विकास में पीछे रखा. पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया. यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना और आज जब यूपी बदल रहा है तो इन परिवारवादी और कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दशकों के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना आज जब यूपी बदल रहा तब ये परिवारवादी क्या कह रहे… pic.twitter.com/Br9eUyWuGY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं. मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब भगवान रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं. अब काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है. अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए अथक परिश्रम कर रहा है.