Rahul Gandhi bhaarat jodo Nyay Yatra: असम पुलिस ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस का आरोप है कि कांग्रेस नेता केबी बायजिउ और अन्य ने भीड़ को बैरिकेड तोड़ने के लिए उकसाया. साथ ही बैरिकेड के पास तैनात पुलिस की टीम पर हमला भी किया गया. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए न्याय यात्रा के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस का ये भी आरोप है कि यात्रा के आयोजकों ने भगदड़ और दंगा जैसी स्थिति पैदा की.
जोरहाट पुलिस के मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए जो मार्ग तय किया गया था, वो उस मार्ग पर न जाकर दूसरे मार्ग पर चले गए. पुलिस का आरोप है कि यात्रा के मार्ग बदलने की वजह से परेशानी खड़ी हो गई. जब पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की तो भीड़ को उकसा कर हमला किया गया.
असम पहुंच कर उतना ही प्यार मिला जितना मणिपुर और नागालैंड के लोगों से मिला था।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2024
हमारी इस यात्रा का लक्ष्य आपकी पीड़ा, आपके मुद्दों और आपके साथ हो रहे भयंकर अन्याय को करीब से समझना है।
असम सरकार भाजपा रूपी ‘नफ़रत की खाद’ से उपजी ‘भ्रष्टाचार की फसल’ है।
असम का मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/WXPKJaFPFQ
जोरहाट पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीएस केस संख्या 20/2024 धारा 120(बी)/115(II)/143/147/188/283/323/353 आर/डब्ल्यू पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया ने कहा कि FIR दर्ज कर अनावश्यक बाधाएं पैदा करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस की यात्रा की कामयाबी से डरे गए हैं.
बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा का आज छठा दिन है. इससे पहले यात्रा के 5वें दिन यानी गुरुवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम पहुंची. राहुल गांधी की न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर के इंफाल में शुरू हुई थी, जो मणिपुर से नागालैंड से होते हुए असम पहुंची है. राहुल गांधी की यात्रा आज माजुली तक जाएगी. असम में 25 जनवरी तक राहुल गांधी की यात्रा चलेगी. राहुल गांधी की यात्रा असम के 17 जिलों से गुजरेगी और 833 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
मोदी सरकार की गलत नीति और नीयत ने छोटे-मध्यम उद्योगों को बर्बाद कर युवाओं को बेरोजगार बना दिया है।
— Congress (@INCIndia) January 18, 2024
नतीजा-
हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।
कांग्रेस का वादा-
छोटे-मध्यम उद्योगों को फिर से शुरू कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।#NyayForYuva pic.twitter.com/8CQADzIbwa
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर (चार जिले, 107 किमी) और नागालैंड (5 जिलों में 257 किमी) से गुजर चुकी है. अभ यात्रा असम पहुंची है. असम के बाद राहुल गांधी की यात्रा 26 जनवरी को मेघालय पहुंचेगी, जहां यात्रा जिले में 5 किमी की दूरी तय करेगी. इसके बाद यात्रा अरुणाचल प्रदेश (55 किमी), पश्चिम बंगाल (7 जिलों में 523 किमी), बिहार (7 जिलों में 425 किमी), झारखंड (13 जिलों में 804 किमी), ओडिशा (4 जिलों में 341 किमी), उत्तर प्रदेश (20 जिलों में 1074 किमी), छत्तीसगढ़ (7 जिलों में 536 किमी), मध्य प्रदेश (9 जिलों में 698 किमी), राजस्थान (2 जिलों में 128 किमी), गुजरात (7 जिलों में 445 किमी) से होते हुए महाराष्ट्र (6 जिलों में 479) से गुजरेगी.
बता दें कि 15 जिलों के 110 राज्यों से गुजरने वाली राहुल गांधी की ये यात्रा 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. कुल मिलाकर 66 दिनों में राहुल गांधी 6713 किलोमीटर की पैदल और बस से यात्रा करेंगे. राहुल गांधी की पूर्व की 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी तमाम हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. यात्रा के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण भेज दिया गया है.