Rahul Gandhi Attacks on PM Modi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली करने पहुंचे जहां पर उन्होंने बीजेपी-आरएसएस समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी की छाती 56 इंच की नहीं रह गई है. अब वो पहले से छोटी हो गई है और ये चीज साफ नजर आती है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पुंछ में एक रैली के दौरान कहा, "...'साफ दिखता है कि जो वो पहले नरेंद्र मोदी थे वो नरेंद्र मोदी आज नहीं बचा है. विपक्ष उनसे जो भी करवाना चाहता है, हम उसे करवाते हैं. वे एक कानून लाते हैं लेकिन जब हम इसके खिलाफ मजबूती से खड़े होते हैं, तो कानून पारित नहीं होता और वे एक नया कानून ले आते हैं. उनमें जो आत्मविश्वास पहले था, वह अब खत्म हो गया है. हमने नरेंद्र मोदी के मनोविज्ञानिक रूप से तोड़ दिया है..."