राहुल गांधी के हाथ में लाल किताब, गाजीपुर बॉर्डर पर 60 मिनट चला संग्राम, विपक्ष के नेता का काफिला लौटा वापस
Sambhal Violence: संभल हिंसा में प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से वापस भेज दिया है. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधा वाड्रा और अन्य कई सांसदों के साथ संभल हिंसा से प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे थे.
Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफिला गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौट पड़ा है. तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया. ऐसे में गाजीपुर बाॉर्डर पर करीब 1 घंटे तक नारेबाजी और उथल-पुथल चलता रहा. इस दौरान पुलिस ने बैरिगेड लगाकर पूरी सड़क को सील कर दिया था.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर को लेकर कोर्ट में हुई अपील के बाद एएसआई की टीम सर्वे कर रही थी. इसी दौरान मस्जिद के पीछे से आई भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया, जिसमें हिंसा भड़क गई. भीड़ ने गोलियां चलाना शुरू कर दी और पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने लगे. ऐसे में संभल में जमकर हिंसा हुई. इनको रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.
राहुल का बीजेपी पर आरोप
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी संभल जाने का एलान किए तो यूपी पुलिस ने राहुल गांधी से भी अपील की कि वे नहीं जाएं. फिलहाल, राहुल गांधी नहीं माने और प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के साथ आज सुबह संभल के लिए रवाना हुए. फिलहाल, यूपी के पुलिस ने उनको गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई. राहुल गांधी इस दौरान हाथ में संविधान की किताब लिए दिखाई दिए और बीजेपी पर जमकर हमला बोले.