Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन भी लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आज इस बिल पर चर्चा में भाग लिया और बिल को अपना समर्थन दिया.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को महिलाओं को लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले संविधान संशोधन विधेयक (महिला आरक्षण बिल) को पेश किया.
बिल पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम इस बिल का समर्थन करते हैं, लेकिन इस बिल को लागू करने में अभी और सालों का इंतजार क्यों किया जा रहा है?
. 33 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ इस बिल को आज से ही लागू किया जाना चाहिए.
. एक बात इस महिला आरक्षण बिल को अधूरा बनाती है, काश इसमें ओबीसी आरक्षण भी शामिल किया गया होता.
. पंचायती राज महिलाओं को शक्ति प्रदान करने वाला बड़ा कदम था, यह बिल एक और बड़ा कदम है.
. ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए.
. मैं इस बिल का समर्थन करता हूं.
. देश की महिलाओं के लिए महिला आरक्षण बिल एक महत्वपूर्ण कदम है.
ुLIVE: Address on Women’s Reservation Bill | Parliament https://t.co/YGPRHkNd6b
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 20, 2023
मोदी सरकार ने भले ही इस बिल को लोकसभा में पेश कर दिया हो लेकिन इस बिल को अभी कानून नहीं बनाया जा सकता. दरअसल परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस बिल को लागू किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: 'संविधान की प्रस्तावना में सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द नहीं', अधीर रंजन चौधरी का बड़ा आरोप