menu-icon
India Daily

BJP और AIADMK गठबंधन में आई दरार पर राघव चड्ढा ने कसा तंज, NDA एलांयस को दिखाया आईना

Tamil Nadu: AIDMK-BJP गठबंधन टूटने के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब भी किसी ने 'INDIA' को तोड़ने की कोशिश करी, वो खुद टूटकर बिखर गया.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
BJP और AIADMK गठबंधन में आई दरार पर राघव चड्ढा ने कसा तंज, NDA एलांयस को दिखाया आईना

Tamil Nadu: तमिलनाडु में BJP और AIADMK का गठबंधन टूट गया है. AIADMK नेता डी जयकुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि BJP के साथ फिलहाल कोई गठबंधन नहीं है. चुनावी समझौते पर कोई भी निर्णय केवल चुनाव के दौरान ही तय किया जाएगा.

AIDMK-BJP गठबंधन टूटने के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "जब भी किसी ने 'INDIA' को तोड़ने की कोशिश करी, वो खुद टूटकर बिखर गया.आज भी ऐसा ही हुआ. हमारा INDIA गठबंधन तो कल भी मजबूत था आज भी मजबूत है. मगर अफसोस की दूसरों के घरों पर पत्थर मारने वाला NDA अपना घर ही नहीं बचा पाया"

जब भी किसी ने 'INDIA' को तोड़ने की कोशिश करी, वो खुद टूटकर भिखर गया...

आज भी ऐसा ही हुआ

हमारा INDIA गठबंधन तो कल भी मज़बूत था आज भी मज़बूत है, मगर अफसोस की दूसरों के घरों पर पत्थर मारने वाला NDA अपना घर ही नहीं बचा पाया। https://t.co/OKhfmjXMyd

— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 18, 2023

AIADMK नेता डी जयकुमार ने कहा कि गठबंधन तोड़ने का फैसला उनका यह निजी बयान नहीं है. यह पार्टी का आधिकारिक फैसला है. उनकी पार्टी गठबंधन करना चाहती है, मगर बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई का रवैया BJP और AIADMK के गठबंधन के पक्ष में नहीं है. डी जयकुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के उन बयानों पर आपत्ति जताई, जिसमें उनकी ओर से AIADMK के नेताओं की आलोचना की गई हैं. 

यह भी पढ़ें: 'वेदों से लेकर विवेकानन्द तक हमारे संस्कार, पूरी दुनिया भारत को देख रही मित्र, G-20 की सफलता उपलब्धियों से भरा', PM मोदी का बड़ा बयान

इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.