Tamil Nadu: तमिलनाडु में BJP और AIADMK का गठबंधन टूट गया है. AIADMK नेता डी जयकुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि BJP के साथ फिलहाल कोई गठबंधन नहीं है. चुनावी समझौते पर कोई भी निर्णय केवल चुनाव के दौरान ही तय किया जाएगा.
AIDMK-BJP गठबंधन टूटने के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "जब भी किसी ने 'INDIA' को तोड़ने की कोशिश करी, वो खुद टूटकर बिखर गया.आज भी ऐसा ही हुआ. हमारा INDIA गठबंधन तो कल भी मजबूत था आज भी मजबूत है. मगर अफसोस की दूसरों के घरों पर पत्थर मारने वाला NDA अपना घर ही नहीं बचा पाया"
जब भी किसी ने 'INDIA' को तोड़ने की कोशिश करी, वो खुद टूटकर भिखर गया...
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 18, 2023
आज भी ऐसा ही हुआ
हमारा INDIA गठबंधन तो कल भी मज़बूत था आज भी मज़बूत है, मगर अफसोस की दूसरों के घरों पर पत्थर मारने वाला NDA अपना घर ही नहीं बचा पाया। https://t.co/OKhfmjXMyd
AIADMK नेता डी जयकुमार ने कहा कि गठबंधन तोड़ने का फैसला उनका यह निजी बयान नहीं है. यह पार्टी का आधिकारिक फैसला है. उनकी पार्टी गठबंधन करना चाहती है, मगर बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई का रवैया BJP और AIADMK के गठबंधन के पक्ष में नहीं है. डी जयकुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के उन बयानों पर आपत्ति जताई, जिसमें उनकी ओर से AIADMK के नेताओं की आलोचना की गई हैं.