राघव चड्ढा ने फिर दायर की सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस, मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा करने की मांग

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने के लिए संसद में एक बार फिर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दायर किया.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने के लिए संसद में एक बार फिर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दायर किया. राघव चड्ढा ने यह नोटिस राज्यसभा के नियम 267 के तहत दी है. गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों सदनों में माहौल गर्म है. विपक्षी दलों की ओर से मणिपुर के मुद्दे को लेकर लगातार चर्चा की मांग की जा रही है.


 

राघव चड्ढा ने लिखा पत्र
राज्यसभा के सभापति को लिखे गए पत्र में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मांग की है कि मणिपुर हिंसा को लेकर शून्य काल में चर्चा होनी चाहिए. राघव चड्ढा ने आगे कहा कि राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार दोनों नाकाम रही हैं. इसलिए इस गंभीर विषय पर राज्यसभा में चर्चा की जानी चाहिए. आपको बता दें, इससे पहले भी राघव चड्ढा ने राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दायर की है.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव और मणिपुर के मुद्दे पर सदन में जवाब देंगे पीएम मोदी, जानिए इसके पहले कब लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव