भारत में रैगिंग बनी जानलेवा समस्या, हर साल ले रही सैकड़ों छात्रों की जान; पढ़ें आंकड़े

देश में रैगिंग के खिलाफ अनेक महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं, फिर भी यह समस्या लगातार बनी हुई है. इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि भारत में रैगिंग के सबसे अधिक मामले किस स्थान पर होते हैं और इसके कारण कितने युवाओं की जानें गई हैं.

Social Media

Ragging Student Deaths: रैगिंग देशभर में एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जो हर साल कई छात्रों की मौत का कारण बन रही है. सरकार और शिक्षण संस्थानों द्वारा सख्त नियमों के बावजूद, रैगिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हाल ही में केरल के कोट्टायम और तिरुवनंतपुरम के गवर्नमेंट कॉलेजों में हुई घटनाओं ने इस मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.

रैगिंग की शिकायतों में जबरदस्त इजाफा

पिछले एक दशक में यूजीसी हेल्पलाइन पर 8,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं. 2012 से 2022 के बीच रैगिंग के मामलों में 208% की वृद्धि दर्ज की गई.

  • 2022 में 1,103 शिकायतें दर्ज हुईं, जबकि
  • 2023 के अक्टूबर तक ही 756 मामले सामने आ चुके थे.
  • रैगिंग की घटनाएं सिर्फ छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि उनके शारीरिक और सामाजिक जीवन पर भी गहरा असर डालती हैं.

रैगिंग से सबसे ज्यादा मौतें किन राज्यों में?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 78 छात्रों की मौत रैगिंग के कारण हो चुकी है. इस मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है.

  • महाराष्ट्र - 10 मौतें
  • उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु - 7-7 मौतें
  • तेलंगाना - 6 मौतें
  • आंध्र प्रदेश - 5 मौतें
  • मध्य प्रदेश - 4 मौतें

शिकायतों की संख्या के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जहां 1,202 शिकायतें दर्ज हुईं. इसके बाद:-

  • मध्य प्रदेश - 795 शिकायतें
  • पश्चिम बंगाल - 728 शिकायतें
  • ओडिशा - 517 शिकायतें

रैगिंग के खिलाफ यूजीसी का सख्त रुख

आपको बता दें कि यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने इस मुद्दे पर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा कि रैगिंग को रोकने के लिए संस्थानों को सख्ती बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि यह केवल यूजीसी की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों को भी सख्त एंटी-रैगिंग कानूनों को लागू करने की जरूरत है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रैगिंग सिर्फ छात्रों के लिए नहीं, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी एक बड़ा संकट बन चुकी है. ऐसे में राज्य सरकारों और शैक्षणिक संस्थानों को मिलकर ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके.

क्या है समाधान?

  1. कॉलेजों में कड़ी निगरानी और एंटी-रैगिंग कमेटी का गठन
  2. सभी नए छात्रों को हेल्पलाइन और सुरक्षा उपायों की जानकारी देना
  3. रैगिंग में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करना
  4. छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाना

इसके अलावा, रैगिंग एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुकी है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यदि इस पर जल्द ही प्रभावी नियंत्रण नहीं लगाया गया, तो आने वाले समय में यह और भयावह रूप ले सकती है. अब वक्त आ गया है कि शिक्षण संस्थान, सरकार और समाज मिलकर इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए ठोस प्रयास करें.