menu-icon
India Daily

'मुझे शराब ऑफर की, नशे में दरवाजा खटखटाते थे...', राधिका खेड़ा ने भारत जोड़ो यात्रा पर किया बड़ा 'खुलासा'

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी है कि यह पार्टी हिंदू विरोधी है, इसलिए इस्तीफा दे रही हूं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Congress leader Radhika Khera
Courtesy: Facebook

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उनका अपमान किया जा रहा ता. उन्होंने सोमवार को दावा किया कि पार्टी का एजेंडा हिंदुत्व विरोधी है, वे इस विचारधारा को नहीं मानती तो उनका पार्टी ने अपमान किया. राधिका खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें शराब पीने की पेशकश की थी. 

राधिका खेड़ा ने अपने साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई बदसलूकी का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है, 'किसी नेता के लिए पार्टी का मुख्यालय मंदिर की तरह होता है. 3 तारीख की शाम 6 बजे मैं सुशील आनंद शुक्ला से बात करने गई तो उन्होंने मुझसे बदतमीजी की. वे मुझे गालियां देने लगे. मैंने भी चीख कर कहा कि प्रदेश के महामंत्री को बुलाइए. मैंने अपना फोन बाहर निकाला तो दो लोगों ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. दो लोगों ने कुंडी अंदर से बंद कर ली.'

'3 मिनट तक कुंडी बंद थी, चीखती रही किसी ने नहीं सुनी'
राधिका खेड़ा ने कहा, 'करीब एक मिनट तक कमरा अंदर से बंद रहा है. तीनों उठकर मेरी तरफ आए, मैं उसे सोचकर सिहर जाती हूं. मैं चीखती रही, चिल्लाती रही. किसी ने दरवाजा नहीं खुला. बाकी के दो लोगों ने मुझे दरवाजा नहीं खोलने दिया. मैं गिड़गिड़ाती रही किसी ने दरवाजा नहीं खोला. मैं धक्का देकर बाहर निकली मुझे भगवान बचा लो.'

'जहां सबसे सुरक्षित महिलाएं, वहीं हुई बदसूलूकी' 
राधिका खेड़ा ने ANI के साथ इंटरव्यू में कहा, 'जहां महिला सबसे सुरक्षित थी वहीं उसके साथ बदसलूकी हुई. मैं दरवाजा खोलकर नीचे भाग आई. चिल्ला रही थी. प्रदेश प्रभारी से मैंने बताया उन्होंने नहीं सुना. किसी ने सुशील को नहीं बुलाया. वहां तमाशा बन गया. मेरा बीपी 150 तक चला गया. मेरे हाथ पैर ठंडे पड़ गए. मेरे साथ बहुत गलत हुआ. मैं सोचकर भी डर जाती हूं.'

'टहलाती रह गईं प्रियंका गांधी'
कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा, 'मैं 3 साल से लगातार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से समय मांग रही हूं. उनका ऑफिस हमेशा इधर-उधर भेज देता था. यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी किसी से नहीं मिले वे आते थे अपनी यात्रा में 5 मिनट हाथ हिलाते थे और जाकर बैठ जाते थे. वे कार्यकर्ता से नहीं मिलते थे. उनको न्याय यात्रा केवल कहने के लिए करनी थी.'

'ट्रैवल ब्लॉगर बनना चाहते हैं राहुल गांधी'
राधिका खेड़ा ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि उनको ट्रैवल ब्लॉगर बनने का शौक है और वे वहां ट्रैवल ब्लॉगिंग कर रहे थे. मैंने लगातार  प्रियंका गांधी के ऑफिस से संपर्क बनाने की कोशिश की पर वे किसी से नहीं मिलतीं. ऐसा प्रियंका चतुर्वेदी के साथ हुआ, अर्चना गौतम को कांग्रेस कार्यलय के बाहर पीटा गया. जो लोग मणिपुर और कर्नाटक की बात करते हैं वे खुद अपने घर में लड़कियों को पीट रहे हैं.'

'कांग्रेस सनातन और हिंदू विरोधी'
राधिका खेड़ा ने कहा, 'मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है लेकिन मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया. महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से करते थे. जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गई और वहां से लौटने के बाद मेरा हकीकत से सामना हुआ.'

'मैंने जयश्री राम का झंडा लगाया और लोग नफरत करने लगे'
राधिका खेड़ा ने कहा, 'मैंने अपने घर के दरवाजे पर 'जय श्री राम' का झंडा लगाया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी. जब भी मैंने फोटो या वीडियो पोस्ट किए, मुझे डांटा गया और पूछा गया कि जब चुनाव प्रक्रिया चल रही थी तो मैं अयोध्या क्यों गई.'

'राहुल गांधी और प्रियंका चुप्पी खल रही है'
राधिका खेड़ा ने कहा, 'हम पीढ़ियों से इसका इंतजार कर रहे थे कि कब राम मंदिर बनेगा कब रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. वे पार्टी जिसकी सभा कि शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से होती थी मैं कभी नहीं सोच सकती थी कि वे राम की दुश्मन निकलेगी. इसकी ऐसी सजा मुझे मिलेगी? राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी आजतक मुझे तकलीफ दे रही है. मैं कोई भी पार्टी ज्वाइन नहीं कर रही, मैं न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं.'