झारखंड में सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल एग्जाम लिया जा रहा है. ये दौड़ अभ्यर्थियों के लिए मौत की दौड़ बन गई है. अब तक 11 की मौत हो गई है, वहीं 100 से ज्यादा उम्मीदवार अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. दौड़ की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हुई थी. इस दौड़ से मौत की खबरें आने लगी. दौड़ की इस प्रक्रिया में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल में लड़कियों को पांच और लड़कों को 10 किलोमीटर दौड़ तय समय में लगानी होती है. इसे लेकर विरोध है कि बाकी के राज्यों के तुलना में झारखंड में सबसे ज्यादा दौड़ क्यों लगानी पड़ती है. यूपी, बिहार और राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट के मापदंड अलग हैं.
बिहार की बात करें तो बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए पुरुषों को 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. महिला को 5 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ना होता है. हाईट की बात करें तो सामान्य या ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी होनी चाहिए. वहीं उत्तर प्रदेश की तो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होती है, वहीं महिलाओं को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होती है.
राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट में जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटगरी के उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. अगर कैंडिडेट एक्स सर्विसमैन है तो 5 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में खत्म करनी होगी. पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए और सीना सामान्य रूप से 81 से.मी. होना चाहिए. वहीं, सीना फुलाकर 86 से.मी. तक होना चाहिए.
इस लीहज से देंखे तो झारखंड में सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट काफी कठिन है. पुरुष अभ्यर्थियों को 10 किमी की दौड़ 60 मिनट में पूरी करनी होती है. वहीं महिलाओं के लिए 40 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है.