menu-icon
India Daily

पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा में मच गई भगदड़, एक की मौत, कई श्रद्धालु घायल

Puri Jagannath Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. पुरी रथ यात्रा में तलध्वज रथ को खींचने के दौरान बोलांगीर जिले के एक पुरुष श्रद्धालु की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jagannath Puri Rath Yatra
Courtesy: social media

Puri Jagannath Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. पुरी रथ यात्रा में तलध्वज रथ को खींचने के दौरान बोलांगीर जिले के एक पुरुष श्रद्धालु की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई. पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल में डॉक्टरों ने श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हिंदी स्कूल छाक के पास पुरी बड़ डांडा में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. 

बता दें कि ओडिशावासियों के लिए इस यात्रा का बड़ा धार्मिक महत्व है. हर साल आयोजित होने वाली इस रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं और भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लेते हैं.

ऐसे मची भगदड़

पुरी रथ यात्रा में प्रभु बलभद्र का रथ खींचे जाने के दौरान भगदड़ मची. इस दौरान वहां एक व्यक्ति जमीन पर गिर गया.  जमीन पर गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. इस खबर से भगदड़ मच गई और भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. अभी तक जो शुरुआती जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसमें 400 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर बताई जा रही है. 

घटना के बाद, आपातकालीन सेवाओं को मौके पर भेजा गया है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ओडिशा में यह यात्रा एक प्रमुख धार्मिक आयोजन मानी जाती है.  इसमें अलग-अलग राज्यों से आकर हजारों भक्त शामिल होते हैं और  पुरी में ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. 

शाम करीब 5.20 बजे रथ खींचना शुरू हुआ

पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा अपने शिष्यों के साथ भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों के दर्शन करने के बाद शाम करीब 5.20 बजे रथ खींचना शुरू हुआ और पुरी के राजा ने 'छेरा पाहनरा' (रथ साफ करने) की रस्म पूरी की. घटना के बाद, जिला प्रशासन ने तेजी से आपातकालीन सेवाएं जुटाईं और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया.

कल भी जारी रहेगी रथ यात्रा

इस बीच, ओडिशा के मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा, ''रथ यात्रा दो दिनों 7 और 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी. आज राष्ट्रपति यहां आए. रथयात्रा कल भी जारी रहेगी. आज बहुत कम समय के लिए रथ खींचा गया; कल तो पूरे दिन खींचा जाएगा.”