नई दिल्ली: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में झंड़ा फहराया. इस कार्यक्रम में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीसीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद थे. गणतंत्र दिवस के भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें आरएसएस की कठपुतली कहा.
खरगे ने अपने संबोधन में कहा कि आरएसएस और बीजेपी इस संविधान को विकृत करने और इसमें बदलाव करने की साजिश कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से हमारे स्वायत्त निकायों को एक-एक करके नष्ट करने या कमजोर करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम मोदी आरएसएस के हाथों की कठपुतली की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जिससे हमारी न्यायपालिका या हमारी धर्मनिरपेक्षता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए खरगे ने कहा कि शायद अगर इस देश में कोई संविधान नहीं होता, तो हमारे लिए लोकतंत्र को बचाना संभव नहीं होता. हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं और संविधान सभा के सदस्यों ने बहुत प्रयासों के बाद इस देश को संविधान दिया. कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन बीजेपी एकमात्र उद्धारकर्ता होने का दावा कर रही है.
LIVE: National Flag Hoisting | #RepublicDay
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 26, 2024
📍Karnataka PCC office in Bengaluru, Karnataka https://t.co/82kirLTnuO
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा "सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई. साल 2024 भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ये साल तय करेगा कि हम संविधान, लोकतंत्र और न्याय के मूल्यों को बचा पाएंगे या हम फिर उसी दौर में पहुंच जाएंगे जहां हर एक व्यक्ति समान नहीं होगा. उनके अधिकार समान नहीं होंगे. कांग्रेस पार्टी ने इन मूल्यों को बचाने के लिए और सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय को पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया है."
सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत-बहुत बधाई।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 26, 2024
भारत का संविधान, प्राचीन भारतीय सभ्यता में निहित सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक मूल्यों पर आधारित है।
न्याय, मर्यादा, समता और समभाव के हमारे मूल्य इसके मज़बूत स्तंभ हैं, और यही आज़ादी के बाद हमारे सामाजिक, आर्थिक… pic.twitter.com/AzGVvs703d
खरगे ने आगे कहा कि वे देशभक्ति की बात करते हैं और युवाओं को यह दिखा रहे हैं कि केवल वे ही सच्चे देशभक्त हैं, बाकी सभी देशद्रोही हैं. बीजेपी, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इसे अपने हाथ की कठपुतली बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमारे लिए अपनी युवा पीढ़ी के अच्छे भविष्य के लिए अपनी स्वतंत्रता और संविधान को बचाना महत्वपूर्ण है.