पंजाब के तरनतारन से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी प्रेमिका से लव मैरिज कर ली थी. इससे नाराज लड़की के घरवालों ने लड़के की मां पर हमला बोल दिया. सारी मर्यादाएं तब तार-तार हो गईं जब इन लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में ही लड़के की मां को दौड़ा लिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब इस मामले में पुलिस ने कुल 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.
यह घटना तरनतारन जिले के वल्टोहा कस्बे की है. हाल ही में आकाशदीप सिंह ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले बलदेव सिंह की बेटी रमनदीप कौर के साथ लव मैरिज कर ली. इसी के चलते 31 मार्च की शाम को रमनदीप के भाई समेत पांच लोगों ने आकाशदीप के घर पर धावा बोल दिया. जैसे ही आकाशदीप की मां घर से बाहर आईं तो इन लोगों ने उनके कपड़े फाड़कर उन्हें नग्न कर दिया.
आरोपियों को खोज रही है पुलिस
आकाशदीप की मां मदद के लिए चिल्लाईं तो उनके पति दीदार सिंह बाहर आए और वहां भीड़ लग गई. हमलावरों ने आकाशदीप की मां को बिना कपड़ों के ही गली में दौड़ा लिया और इसका वीडियो भी बना लिया. आरोप है कि इन्हीं लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है.
इस घटना के बाद पंजाब के महिला आयोग ने भी नोटिस लिया है और पुलिस से इसकी रिपोर्ट मांगी है. पीड़िता के बयानों के मुताबिक, शरणजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरचरण सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.