menu-icon
India Daily

लोगों को डंकी रूट पर भेज रहे ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ सरकार सख्त, अब बचना होगा मुश्किल

Punjab Police Travel Agents: अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है और कई एजेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Punjab Police Travel Agents

Punjab Police Travel Agents: पंजाब और हरियाणा पुलिस ने उन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, जिन्होंने हाल ही में अमेरिका द्वारा वापस भेजे गए भारतीय अप्रवासियों को धोखा दिया था. यह अप्रवासी 2 दिन पहले अमेरिकी आर्मी एयरक्राफ्ट से अमृतसर पहुंचे थे और अब उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सुरक्षाबल के साथ एस्कॉर्ट किया जा रहा है.

अमेरिका से वापस भेजे गए कई अप्रवासियों ने आरोप लगाया कि उन्हें अवैध और खतरनाक डंकी रूट से अमेरिका भेजने के लिए ट्रैवल एजेंटों ने ठगा है. पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले के एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों में से एक को अमेरिका भेजने का वादा किया था.

सतनाम सिंह माणन का नाम आया सामने:

अमृतसर जिले के कोटली खेहरा गांव के निवासी सतनाम सिंह माणन के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया. उन्हें पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स (रेगुलेशन) एक्ट, 2014 के तहत गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता दलेर सिंह ने आरोप लगाया कि सतनाम सिंह ने उन्हें अमेरिका भेजने के लिए 60 लाख रुपये मांगे थे. दलेर ने अपनी शिकायत में बताया कि सतनाम ने उन्हें पहले दुबई और फिर ब्राजील भेजा और आखिरी में वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचने के लिए मजबूर हो गए, जहां उन्हें अमेरिकी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.

सरकार की कार्रवाई: 

पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार अन्य ऐसे एजेंटों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर, सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अन्य एजेंटों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है."

करनाल में चार एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज: 

करनाल पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में चार ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन एजेंटों पर आरोप है कि उन्होंने डिपोर्ट किए गए लोगों से पैसे लेकर उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका भेजा. इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने संबंधित मामलों में जांच शुरू कर दी है.