menu-icon
India Daily

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र कब से होगा शुरु, आ गई तारीख

हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब का वार्षिक बजट सत्र मार्च में आयोजित किया जाएगा. इस बजट सत्र में राज्य की आर्थिक स्थिति, आगामी वित्तीय वर्ष की योजनाएं और नीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. बजट में किसानों, उद्योगों और सामाजिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Harpal Singh Cheema
Courtesy: Pinterest

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24 और 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गुरुवार को जानकारी दी.

विधानसभा के इस विशेष सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा लिए गए कुछ प्रमुख निर्णयों पर मंथन किया जाएगा. इस सत्र के दौरान सरकार अपनी आगामी योजनाओं और नीतियों पर भी चर्चा कर सकती है.

मार्च में होगा बजट सत्र

हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब का वार्षिक बजट सत्र मार्च में आयोजित किया जाएगा. इस बजट सत्र में राज्य की आर्थिक स्थिति, आगामी वित्तीय वर्ष की योजनाएं और नीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. बजट में किसानों, उद्योगों और सामाजिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

सरकार की प्राथमिकताएं होंगी स्पष्ट 

विशेष सत्र और बजट सत्र के आयोजन को लेकर सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट होती हैं. राज्य सरकार वित्तीय योजनाओं के साथ-साथ प्रशासनिक सुधारों और विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रणनीति बना रही है.

विपक्ष भी उठा सकता है अहम मुद्दे

विशेष सत्र में विपक्षी दलों के नेता भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा सकते हैं. कई मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश हो सकती है.  किसानों के मुद्दे, औद्योगिक विकास और बेरोजगारी जैसे विषय चर्चा के केंद्र में रह सकते हैं.

क्या रहेगा खास?

- दो दिवसीय विशेष सत्र 24-25 फरवरी को होगा. 
- बजट सत्र मार्च में आयोजित किया जाएगा.
- राज्य की आर्थिक और सामाजिक नीतियों पर विचार-विमर्श होगा.
- विपक्ष भी सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है.