पंजाब का अर्थ पांच आब यानी पांच नदियों के दोआब से मिलकर बना क्षेत्र है. अब इसी पंजाब में पानी को लेकर भीषण जंग हो गई है. सरकारी रजबहे के पानी को लेकर गुरुदासपुर के बटाला में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. इस गोलीबारी में 7 लोग घायल भी हुई हैं जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर एक कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिस पर जमकर फायरिंग हुई है. इस कार के शीशा भी टूटा हुआ है और पूरी कार पर गोलियां लगने के निशान गिने जा सकते हैं.
बताया गया है कि इन दो गुटों के बीच पाने को लेकर पहले से रंजिश चल रही है. इसी रंजिश के चलते रविवार शाम को सरकारी पानी की खाल यानी रजबले को लेकर मारपीट और गोलीबारी हो गई. दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में चार लोगों की जान चली गई. फायरिंग में सात लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक पक्ष के शमशेर सिंह और बलजीत सिंह हैं. वहीं, दूसरे पक्ष के निर्मल सिंह और बलराज सिंह ने जान गंवाई है.
4 Dead & Several injured in firing over water dispute in the village Vithwa of Gurdaspur. Around 60 rounds of bullets fired btw the two parties. pic.twitter.com/96IXFMRz5E
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) July 8, 2024
गोलाबारी में घायल हुए लोगों के परिजन इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया गया है कि गांव विठवां के दो गुटों में पानी को लेकर पहले से रंजिश जारी है. सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर एकमजीत सिंह ने बताया कि उनके पास अंग्रेज सिंह और सुरिंदर सिंह को जख्मी हालत में लाया गया था. गंभीर हालत में उन्हें अमृतसर के लिए रेफर कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ओर से लगभग 60 राउंड फायरिंग की गई. जांच के लिए पुलिस ने कई जिंदा कारतूस और खोखे भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.