menu-icon
India Daily

पंजाब में पानी के लिए हो गई जंग, ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 की मौत, कार की तस्वीर बयां कर रही है कहानी

Punjab Firing Case: पंजाब के गुरदासपुर में हुई फायरिंग की एक घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी की भी छानबीन की जा रही है. बताया गया है कि दोनों ओर से कम से कम 60 राउंड की फायरिंग की गई है. यह भी कहा जा रहा है कि यह लड़ाई सरकारी पानी के रजबहे को लेकर हुई है. दो गुटों के बीच पानी को लेकर पहले से ही रंजिश बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Punjab Firing
Courtesy: Social Media

पंजाब का अर्थ पांच आब यानी पांच नदियों के दोआब से मिलकर बना क्षेत्र है. अब इसी पंजाब में पानी को लेकर भीषण जंग हो गई है. सरकारी रजबहे के पानी को लेकर गुरुदासपुर के बटाला में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. इस गोलीबारी में 7 लोग घायल भी हुई हैं जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर एक कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिस पर जमकर फायरिंग हुई है. इस कार के शीशा भी टूटा हुआ है और पूरी कार पर गोलियां लगने के निशान गिने जा सकते हैं.

बताया गया है कि इन दो गुटों के बीच पाने को लेकर पहले से रंजिश चल रही है. इसी रंजिश के चलते रविवार शाम को सरकारी पानी की खाल यानी रजबले को लेकर मारपीट और गोलीबारी हो गई. दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में चार लोगों की जान चली गई. फायरिंग में सात लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक पक्ष के शमशेर सिंह और बलजीत सिंह हैं. वहीं, दूसरे पक्ष के निर्मल सिंह और बलराज सिंह ने जान गंवाई है.

रेफर किए गए दो घायल

गोलाबारी में घायल हुए लोगों के परिजन इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया गया है कि गांव विठवां के दो गुटों में पानी को लेकर पहले से रंजिश जारी है. सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर एकमजीत सिंह ने बताया कि उनके पास अंग्रेज सिंह और सुरिंदर सिंह को जख्मी हालत में लाया गया था. गंभीर हालत में उन्हें अमृतसर के लिए रेफर कर दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ओर से लगभग 60 राउंड फायरिंग की गई. जांच के लिए पुलिस ने कई जिंदा कारतूस और खोखे भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.