रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए पंजाब सीएम भगवंत मान

Punjab CM Admitted to Hospital: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मोहाली के अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.सीएम ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मान की मेडिकल जांच की जा रही है और उनकी हालत स्थिर है.

File Photo
India Daily Live

Punjab CM Admitted to Hospital: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को रूटीन चेकअप के लिए मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी जांच की जा रही है. सीएम ऑफिस के अनुसार उनको रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था, उनकी हालत स्थिर है. जांच रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत सामने नहीं आई है. उनको जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी.

 हॉस्पिटल लाए गए पंजाब के सीएम भगवंत मान

सूत्रों ने कहा कि भगवंत मान को अस्पताल ले जाया गया और उनकी गहन चिकित्सा जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें "नियमित जांच" के लिए भर्ती कराया गया है. 

बीमारी का खुलासा नहीं कर रहा अस्पताल

प्रवक्ता ने कहा कि जांच के बाद मान को छुट्टी दे दी जाएगी. हालांकि अभी तक किसी बीमारी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है. अस्पताल प्रबंधन टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था. 

मजीठिया ने किया जल्द ठीक होने का मैसेज

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने मान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि 'देर रात सीएम साहब को इमरजेंसी में अस्पताल जाना पड़ा. जल्दी ठीक हो जाओ. भगवंत मान जी. मुझे उम्मीद है कि सब ठीक होगा.'

भगवंत मान को लेकर पहले भी कई खबरें आई हैं, जिसमें उन्हें अचानक तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. फिलहाल सभी तरफ से उनके जल्द ठीक होने की कामना की जा रही है.