menu-icon
India Daily

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर पंजाब के CM भगवंत मान ने जताया शोक

New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 के पास अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 18 यात्रियों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bhagwant Mann
Courtesy: Social Media

New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 के पास अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 18 यात्रियों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. भगदड़ में मारे गए लोगों में अधिकतर बिहार, दिल्ली और हरियाणा के यात्री शामिल थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख

इस दुखद घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान यात्रियों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है. परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो."

भगवंत मान ने इस हादसे के लिए रेलवे मंत्रालय की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि देश की राजधानी में लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती हैं, जिससे आम नागरिकों की जान खतरे में पड़ती है.

प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं ने भी जताया शोक

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने भी शोक जताया है. सभी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

रेलवे ने की जांच कमेटी गठित, मुआवजे का ऐलान

रेलवे मंत्रालय ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. साथ ही, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है. घायलों को भी उचित सहायता दी जाएगी.

यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों का कहना है कि स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन सही ढंग से नहीं किया जाता, जिससे ऐसी घटनाएं होती हैं. यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे प्रशासन भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए ठोस कदम उठाए.